JSW स्टील का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 13.54% बढ़कर 1,501 करोड़ रुपए पर

Edited By Updated: 23 May, 2025 06:19 PM

jsw steel s net profit rises 13 54 to rs 1 501 crore in march quarter

सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 13.54 प्रतिशत बढ़कर 1,501 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने बताया कि उसके मुनाफे में वृद्धि खर्च घटने के कारण हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान...

नई दिल्लीः सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 13.54 प्रतिशत बढ़कर 1,501 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने बताया कि उसके मुनाफे में वृद्धि खर्च घटने के कारण हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,322 करोड़ रुपए रहा था। जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी घटकर 45,049 करोड़ रुपए रह गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 46,511 करोड़ रुपए थी। 

हालांकि कंपनी का खर्च पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की चौथी तिमाही में घटकर 43,032 करोड़ रुपए रह गया, जो 2023-24 की समान अवधि में 44,401 करोड़ रुपए था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 61 प्रतिशत गिरकर 3,491 करोड़ रुपए रह गया, जो 2023-24 में 8,973 करोड़ रुपए था।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए एक रुपये मूल्य के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर पर 2.80 रुपए का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। बोर्ड ने योग्य संस्थागत नियोजन के माध्यम से इक्विटी शेयरों और/या परिवर्तनीय प्रतिभूतियों (वारंट के अलावा) के जरिए 7,000 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपए तक के सुरक्षित/असुरक्षित, मोचनीय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने को भी मंजूरी दी।  
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!