सब्सक्रिप्शन के लिए आज ओपन हो गया ज्योति CNC का IPO, 11 जनवरी तक कर सकेंगे अप्लाय

Edited By Updated: 09 Jan, 2024 10:16 AM

jyoti cnc ipo opens for subscription today you can apply till january 11

गुजरात की ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ आज यानी 9 जनवरी को ओपन हो गया। ऐसे में निवेशक गुजरात की इस कंपनी के IPO पर दांव लगा सकते हैं।

बिजनेस डेस्कः गुजरात की ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ आज यानी 9 जनवरी को ओपन हो गया। ऐसे में निवेशक गुजरात की इस कंपनी के IPO पर दांव लगा सकते हैं।

सब्सक्रिप्शन के लिए कब तक खुला रहेगा Jyoti CNC IPO?

कंपनी का 9 जनवरी को खुलने के बाद 11 जनवरी को क्लोज हो जाएगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 315-331 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। दिलचस्प बात यह है कि Jyoti CNC Automation IPO स्टॉक एक्सचेंजों यानी BSE और NSE पर लिस्ट होने वाला साल 2024 का पहला आईपीओ होगा।

नए शेयर जारी करेगी Jyoti CNC

कंपनी इस आईपीओ के तहत कंपनी 1,000 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी। बता दें कि कंपनी साल 2013 में भी एक बार IPO लाने की योजना बनाई थी और उसके लिए सेबी के पास अप्लाई भी किया था। हालांकि, बाद में कंपनी ने अपने इस प्लान को ड्रॉप कर दिया लेकिन इस बार के आईपीओ के लिए फ्रेश इश्यू जारी होंगे, इसमें कोई बिक्री पेशकश यानी ऑफर फार सेल (OFS) नहीं होगी।

इश्यू से मिलने वाली रकम का क्या करेगी कंपनी?

इश्यू से मिली रकम में से 475 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इसके अलावा 360 करोड़ रुपए का इस्तेमाल लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतें की फंडिंग के लिए और बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए कर सकती है।

लॉट साईज कितना है?

ज्योति सीएनसी के आईपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 45 शेयर है। रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक मिनिमम निवेश की राशि 14,895 रुपए है। sNII के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (630 शेयर) है, जिसकी राशि 208,530 बनती है और bNII के लिए यह 68 लॉट (3,060 शेयर) है, जिसकी राशि 1,012,860 रुपए बनती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!