शेयर बाजार का Black Monday! खुलते ही क्रैश हुआ मार्केट, निवेशकों के डूबे 9.52 लाख करोड़

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Aug, 2024 10:45 AM

market crashed as soon as it opened investors lost 9 52 lakh crores

ईरान और इजरायल के बीच के तनाव ने वैश्विक बाजारों को हिला कर रख दिया है। घरेलू शेयर बाजार भी इस प्रभाव से अछूते नहीं रहे, सोमवार का दिन भारतीय बाजारों के लिए ब्लैक मंडे (Black Monday) के तौर पर शुरुआत हुई। Sensexऔर Nifty में बड़ी गिरावट देखने को...

बिजनेस डेस्कः ईरान और इजरायल के बीच के तनाव ने वैश्विक बाजारों को हिला कर रख दिया है। घरेलू शेयर बाजार भी इस प्रभाव से अछूते नहीं रहे, सोमवार का दिन भारतीय बाजारों के लिए ब्लैक मंडे (Black Monday) के तौर पर शुरुआत हुई। Sensexऔर Nifty में बड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स लाल निशान में हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का भारी दबाव है। आज BSE पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9.52 लाख करोड़ रुपए घट गया है यानी बाजार खुलते ही निवेशकों को 9.52 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Sensex फिलहाल 1231.98 अंक यानी 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 79,749.97 और Nifty50 393.25 अंक यानी 1.59 फीसदी की फिसलन के साथ 24,324.45 के स्तर पर है। शुक्रवार को सेंसेक्स 80,981.95 और निफ्टी 24,717.70 पर बंद हुआ था।

PunjabKesari

निवेशकों को हुआ 9.52 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

2 अगस्त 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,57,16,946.13 करोड़ रुपए था। आज यानी 5 अगस्त 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,47,64,692.65 करोड़ रुपए पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 9,52,253.48 करोड़ रुपए घट गई है।

PunjabKesari

ये 10 शेयर ताश के पत्तों की तरह बिखरे

शेयर बाजार में आए भूचाल के बीच BSE के 30 शेयरों में से 28 स्टॉक लाल निशान पर ओपन हुए। अगर बात करें 10 सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों की, तो लार्ज कैप कंपनियों में शामिल टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors का शेयर 4.28%, Tata Steel Share 3.89%, Maruti Share 3.19%, Adani Port Share 3.26%, JSW Steel Share 3.21%, SBI Share 3.19%, M&M Share 3.15%, Titan 3.10%, LT Share 3% और Reliance Share 2.27% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।


 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!