Indian Stock Market Down: कल की तेजी के बाद आज औंधे मुंह गिरा बाजार, ये शेयर सबसे अधिक लुढ़के

Edited By Updated: 07 Nov, 2024 11:01 AM

market fell more than 800 points nifty down 268 points

सेंसेक्स आज यानी 7 नवंबर को 800 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,562 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 268 अंक की गिरा हुआ है, ये 24,215 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मुंबईः बुधवार को तूफानी तेजी के बाद आज गुरुवार (7 नवंबर) को भारतीय शेयर बाजार में औंधे मुंह गिर गए हैं। फिलहाल सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,562 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 268 अंक की गिरा हुआ है, ये 24,215 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट और 1 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में गिरावट और 3 में तेजी है। NSE के बैंकिंग और ऑटो सहित सभी सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में दिखी गिरावट

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट हिंडाल्को में 6.52 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 3.09 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 1.58 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.49 फीसदी और ग्रेसिम में 1.256 फीसदी देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक तेजी अपोलो हॉस्पिटल में 6.30 फीसदी, टाटा स्टील में 1.22 फीसदी, कोल इंडिया में 0.86 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.75 फीसदी और विप्रो में 0.49 फीसदी देखी गई।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मेटल में 1.37 फीसदी और निफ्टी फार्मा में 1.01 फीसदी देखी गई। इसके अलावा निफ्टी बैंक में 0.44 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.56 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.68 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.47 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.47 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.56 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.21 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.58 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.51 फीसदी गिरावट देखी गई। वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.31 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.50 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.35 फीसदी और निफ्टी मीडिया में 0.73 फीसदी की तेजी दिखी।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.40% की गिरावट है। वहीं कोरिया का कोस्पी 0.18% और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.79% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
  • 6 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 3.57% चढ़कर 43,729 पर और S&P 500 2.53% चढ़कर 5,929 पर बंद हुआ। नैस्डैक 2.95% बढ़कर 18,983 पर बंद हुआ।
  • NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 6 नवंबर को ₹4,445.59 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹4,889.33 करोड़ के शेयर खरीदे।

कल बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी 6 नवंबर को सेंसेक्स 901 अंक (1.13%) की तेजी के साथ 80,378 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 270 अंक (1.12%) की तेजी रही, ये 24,484 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, BSE स्मॉलकैप 1,077 अंक (1.96%) की तेजी के साथ 56,008 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट थी। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त थी। IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 4.05% की तेजी थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!