Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Oct, 2025 10:24 AM

देश की सबसे बड़ी कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) में सोमवार, 28 अक्टूबर 2025 को तकनीकी खामी के कारण ट्रेडिंग प्रभावित हुई। आमतौर पर MCX पर ट्रेडिंग सुबह 9:00 बजे शुरू होती है लेकिन तकनीकी समस्या के चलते आज यह प्रक्रिया देरी...
बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) में सोमवार, 28 अक्टूबर 2025 को तकनीकी खामी के कारण ट्रेडिंग प्रभावित हुई। आमतौर पर MCX पर ट्रेडिंग सुबह 9:00 बजे शुरू होती है लेकिन तकनीकी समस्या के चलते आज यह प्रक्रिया देरी से शुरू हो पाई। एक्सचेंज की वेबसाइट पर जारी संदेश में बताया गया कि ट्रेडिंग सुबह 9:30 बजे से शुरू की जानी थी, लेकिन 10:00 बजे तक भी कारोबार शुरू नहीं हो सका।
MCX ने जानकारी दी कि ट्रेडिंग को डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट से शुरू किया जाएगा। एक्सचेंज ने कहा, “तकनीकी समस्या के चलते असुविधा के लिए खेद है, सदस्य DR साइट के माध्यम से ट्रेडिंग करें।”
गौरतलब है कि MCX देश की सबसे बड़ी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज है और वैल्यू के हिसाब से इसका 98% से अधिक मार्केट शेयर है। यहां सोना, चांदी, कच्चा तेल, धातु और कृषि उत्पादों सहित कई कमोडिटी कॉन्ट्रैक्ट्स में ट्रेडिंग की सुविधा उपलब्ध है। ट्रेडिंग रुकने के कारण ट्रेडर्स काफी परेशान है।