22 करोड़ से अधिक निवेशकों को झटका, एक साल में धड़ाम हुआ यह शेयर

Edited By Updated: 12 Sep, 2025 10:30 AM

more than 22 crore investors got a shock stock crashed in one year

भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का शेयर पिछले एक साल में करीब 15% टूटा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस गिरावट से 22 करोड़ से अधिक सार्वजनिक निवेशकों को झटका लगा है। शेयर का हाल

बिजनेस डेस्कः भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का शेयर पिछले एक साल में करीब 15% टूटा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस गिरावट से 22 करोड़ से अधिक सार्वजनिक निवेशकों को झटका लगा है।

शेयर का हाल

सितंबर 2024 में ₹1,048.90 के 52-सप्ताह के शिखर पर पहुंचने के बाद से एलआईसी का स्टॉक लगातार दबाव में है। मार्च 2025 में यह ₹715.30 तक गिरा, जो साल का निचला स्तर रहा। गुरुवार को स्टॉक मामूली गिरावट के साथ ₹876.85 पर बंद हुआ, जो अब भी शिखर से करीब 20% नीचे है।  

GST सुधार से भी नहीं मिला सहारा

सरकार के दो-स्लैब GST सुधार से एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में तेजी आई लेकिन बीमा कंपनियों और एलआईसी के शेयर पर इसका खास असर नहीं दिखा। पिछले हफ्ते में एलआईसी का शेयर मुश्किल से 1% ऊपर चढ़ पाया है।

पोर्टफोलियो की हालत

सिर्फ एलआईसी का स्टॉक ही नहीं, बल्कि इसके पोर्टफोलियो में शामिल कंपनियों का भी हाल खराब है। Ace Equity डेटा के मुताबिक, एलआईसी के पास मौजूद 266 कंपनियों में से 186 (70%) का शेयर पिछले एक साल में घाटे में रहा है। इनमें से कई स्टॉक 74% तक टूट गए।

करीब 150 कंपनियों में गिरावट डबल डिजिट में रही है।

VL E-Governance & IT Solutions, Flexituff Ventures International, Easy Trip Planners, Jaiprakash Associates, Vakrangee, Siemens और Jai Corp जैसे शेयर 50% से ज्यादा टूट गए।

पंजाब एंड सिंध बैंक, अडानी ग्रीन एनर्जी और इंडसइंड बैंक जैसे बड़े नाम 40-50% की गिरावट झेल चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!