Breaking




अब ATM से बिना डेबिट कार्ड के निकाल सकेंगे पैसे, जानिए कैसे?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Apr, 2021 01:34 PM

now you can withdraw money from atm without debit card know how

अब आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। जल्द ही आप गूगल पे और पेटीएम जैसे यूपीआई एप के जरिए भी एटीएम से निकासी कर सकते हैं। एटीएम बनाने वाली कंपनी एनसीआर कॉरपोरेशन ने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस...

बिजनेस डेस्कः अब आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। जल्द ही आप गूगल पे और पेटीएम जैसे यूपीआई एप के जरिए भी एटीएम से निकासी कर सकते हैं। एटीएम बनाने वाली कंपनी एनसीआर कॉरपोरेशन ने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (आईसीसीडब्ल्यू) समाधान पेश किया है। 

PunjabKesari

इसके जरिए यूपीआई एप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन कर आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। इस खास सुविधा वाले एटीएम को इंस्टॉल करने के लिए सिटी यूनियन बैंक ने एनसीआर कॉरपोरेशन के करार किया है। बैंक ने अभी तक 1,500 से ज्यादा एटीएम को इस सुविधा के लिए अपग्रेड कर लिया है। इसके अलावा, कई जगहों पर तेजी से इसे अपग्रेड करने का काम चल रहा है। 

यह भी पढ़ें- होली के रंग में रंग गए हैं नोट तो जानिए इसे बदलने का तरीका

एक बार में सिर्फ 5,000 निकाल सकेंगे
सिटी यूनियन बैंक के प्रबंध निदेशक एन कामकोडी ने बताया कि हमने आईसीसीडब्ल्यू समाधान देने के लिए एनसीआर कॉरपोरेशन के साथ भागीदारी की है। यह हमें हमारे ग्राहकों को अगली पीढ़ी का समाधान देने में सक्षम बनाएगा। इससे हमारे एटीएम में यूपीआई क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर नकदी निकासी की जा सकेगी। शुरुआती दिनों में इस सुविधा के तहत एटीएम से एक बार में सिर्फ 5,000 रुपए ही निकाल सकेंगे। 

PunjabKesari

कार्ड स्वाइप जरूरी नहीं, बढ़ेगी सुरक्षा
जानकारों का कहना है कि इस सुविधा से ग्राहकों की सुरक्षा बढ़ेगी क्योंकि इसमें क्यूआर कोड की कॉपी नहीं बनाई जा सकेगी। यह अब तक दी गई सबसे सुरक्षित सुविधा है क्योंकि इसमें निकासी के लिए कार्ड साथ में ले जाने की जरूरत नहीं होगी और न ही स्वाइप करने की आवश्यकता होगी। साथ ही इससे कार्ड क्लोन कर खाते से राशि निकालने की चिंता भी दूर होगी। 

यह भी पढ़ें- रोजगार के मोर्चे पर आई अच्छी खबर, मार्च में बेरोजगारी दर घटकर हुई 6.5%

ऐसे कर सकेंगे निकासी

  • सबसे पहले स्मार्टफोन में भीम, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, अमेजन में किसी एक यूपीआई एप को डाउनलोड करना होगा। 
  • फिर बैंक अकाउंट लिंक करना होगा। इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर दिखने वाले क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। 
  • स्कैनिंग पूरी होने के बाद स्मार्टफोन में निकासी रकम डालकर प्रोसिड बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपना 4 या 6 अंकों वाला यूपीआई पिन नंबर डालना होगा। 
  • यूपीआई पिन डालने के बाद एटीएम से कैश मिल जाएगा।
     

PunjabKesari
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!