Post Office में अब चलेगा UPI! अगस्त से काउंटरों पर कर सकेंगे Online Payments

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 11:22 AM

online payments can be made at counters from august

देशभर के पोस्ट ऑफिस काउंटर पर अब आगामी अगस्त महीने से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंडिया पोस्ट ने अपने आईटी सिस्टम में एक नए एप्लिकेशन के रोलआउट को पूरा करने के बाद अगस्त से काउंटरों पर डिजिटल भुगतान स्वीकार करना शुरू करने...

बिजनेस डेस्कः देशभर के पोस्ट ऑफिस काउंटर पर अब आगामी अगस्त महीने से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंडिया पोस्ट ने अपने आईटी सिस्टम में एक नए एप्लिकेशन के रोलआउट को पूरा करने के बाद अगस्त से काउंटरों पर डिजिटल भुगतान स्वीकार करना शुरू करने का फैसला किया है।

डाकघर अभी डिजिटल पेमेंट स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनके अकाउंट यूपीआई (यूनिक पेमेंट इंटरफेस) सिस्टम से सिंक नहीं हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि डाक विभाग अपने आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को लागू कर रहा है जिसमें नए एप्लिकेशन होंगे जो डायनेमिक क्यूआर कोड के साथ लेनदेन करने में सक्षम होंगे। अगस्त 2025 तक सभी डाकघरों में रोलआउट पूरा हो जाएगा।

पायलट रोलआउट कर्नाटक सर्कल में शुरू

आईटी 2.0 के तहत इस सिस्टम का पायलट रोलआउट कर्नाटक सर्कल में शुरू किया गया है। मैसूर हेड ऑफिस, बागलकोट हेड ऑफिस और इसके अधीनस्थ कार्यालयों में मेल उत्पादों की क्यूआर-आधारित बुकिंग सफलतापूर्वक की गई। डाक विभाग ने शुरुआत में, डिजिटल लेनदेन को एनेबल करने के लिए पोस्ट ऑफिस में बिक्री काउंटरों पर स्थिर क्यूआर कोड पेश किया था लेकिन बार-बार होने वाली तकनीकी समस्याओं और ग्राहकों की शिकायतों के चलते, इस आइडिया को बंद करना पड़ा।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!