त्योहारों पर RBI ने दी खुशखबरी, करोड़ों बैंक अकाउंट होल्डर्स को होगा फायदा

Edited By Updated: 01 Oct, 2025 02:55 PM

rbi announces good news benefiting millions of bank account holders

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने त्योहारों के मौके पर एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 1 अक्टूबर को कहा कि अब बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBD) होल्डर्स को भी मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सुविधाएं मिलेंगी।...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने त्योहारों के मौके पर एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 1 अक्टूबर को कहा कि अब बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBD) होल्डर्स को भी मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सुविधाएं मिलेंगी। इससे करोड़ों बैंक अकाउंट होल्डर्स को लाभ होगा।

अब तक डिजिटल बैंकिंग सेवाएं केवल रेगुलर सेविंग्स अकाउंट्स पर उपलब्ध थीं। RBI गवर्नर के अनुसार, BSBD अकाउंट पर डिजिटल सुविधाएं मिलने से ग्राहक घर बैठे ही बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह कदम फाइनेंशियल इनक्लूजन को बढ़ावा देने और देश के बड़े हिस्से को बैंकिंग सुविधाओं के दायरे में लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

BSBD अकाउंट पर पहले से ही डिपॉजिट और विड्रॉल जैसी बेसिक सेवाएं उपलब्ध थीं। ग्राहकों को फ्री एटीएम कार्ड मिलता है और किसी मिनिमम बैलेंस की आवश्यकता नहीं होती। अब डिजिटल बैंकिंग फैसिलिटी जोड़ने से ये अकाउंट्स और अधिक सुविधाजनक बन जाएंगे।

गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि देश में बैंकिंग सेक्टर में डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए BSBD अकाउंट्स पर डिजिटल सुविधाएं देना जरूरी हो गया है।

रेपो रेट अपरिवर्तित

साथ ही RBI ने 1 अक्टूबर को घोषित अपनी द्विमासिक मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया। मौजूदा रेपो रेट 5.5 फीसदी पर स्थिर है। केंद्रीय बैंक ने इस साल अब तक कुल 1% की कटौती कर चुकी है। रेपो रेट में यह कमी होम लोन और ऑटो लोन को सस्ता कर चुकी है। अनुमान है कि RBI दिसंबर में अपनी अगली मॉनेटरी पॉलिसी में 25 बेसिस प्वाइंट्स की और कटौती कर सकता है।

इस कदम से देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग का लाभ मिलेगा और वित्तीय सेवाओं तक पहुंच और आसान हो जाएगी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!