Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Mar, 2023 11:27 AM

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 24 मार्च को करूर वैश्य बैंक के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना पूरे 30 लाख रुपए का है। बैंक के नियमों की अनदेखी के कारण यह पेनल्टी लगाई गई है। आरबीआई ने बैंक के ऊपर सेलेक्ट स्कोप इंस्पेक्शन (Select...
बिजनेस डेस्कः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 24 मार्च को करूर वैश्य बैंक के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना पूरे 30 लाख रुपए का है। बैंक के नियमों की अनदेखी के कारण यह पेनल्टी लगाई गई है। आरबीआई ने बैंक के ऊपर सेलेक्ट स्कोप इंस्पेक्शन (Select Scope Inspection) किया था जिसमें यह पाया कि बैंक ने नियमों की अनदेखी करते हुए आरबीआई को फ्रॉड अकाउंट्स के बारे में जानकारी नहीं दी। इसके बाद बैंक के ऊपर आरबीआई ने यह कार्रवाई की है।
आरबीआई ने क्या कहा?
केंद्रीय रिजर्व बैंक ने इस मामले पर एक बयान जारी करते हुए कहा है कि मार्च, 2023 को एक आदेश में करूर वैश्य बैंक पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, बैंक ने कई फ्रॉड बैंक खाते के बारे में आरबीआई को जानकारी नहीं दी थी। गौरतलब है कि आरबीआई के 2016 के निर्देशों के मुताबिक सभी बैंकों को फ्रॉड बैंक खातों के बारे में जानकारी देना आवश्यक है। केंद्रीय बैंक ने करूर वैश्य बैंक में 21 फरवरी, 2022 से 4 मार्च, 2023 के बीच सेलेक्ट स्कोप इंस्पेक्शन का आयोजन किया था। इसके बाद रिजर्व बैंक ने करूर वैश्य बैंक को एक नोटिस जारी करके पूछा गया था कि आरबीआई के नियमों का पालन न करने की स्थिति में बैंक पर कार्रवाई क्यों न की जाए। इस कारण बताओ नोटिस पर बैंक ने जवाब दायर किया जिसके बाद आरबीआई ने बैंक पर पूरे 30 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है।
बैंक को दिसंबर की तिमाही में हुआ तगड़ा मुनाफा
करूर वैश्य बैंक को दिसंबर की तिमाही में कुल 289 करोड़ रुपएका मुनाफा हुआ है। ध्यान देने वाली बात ये है कि यह मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल की दिसंबर तिमाही में बैंक को कुल 185 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।