Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Jun, 2025 10:53 AM

शुक्रवार सुबह भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारी गिरावट के साथ 86.13 पर खुला, जो पिछले दो महीनों का सबसे कमजोर स्तर है। यह गिरावट 53 पैसे की रही, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह ₹85.60 पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में ही रुपया गिरकर 86.20 तक...
बिजनेस डेस्कः शुक्रवार सुबह भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारी गिरावट के साथ 86.13 पर खुला, जो पिछले दो महीनों का सबसे कमजोर स्तर है। यह गिरावट 53 पैसे की रही, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह ₹85.60 पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में ही रुपया गिरकर 86.20 तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: Gold rates cross 1 lakh: एक लाख के पार पहुंची सोने की कीमत, चांदी में भी तेजी
इजराइल-ईरान तनाव से बढ़ी अनिश्चितता
रुपए की कमजोरी की सबसे बड़ी वजह इजराइल और ईरान के बीच बढ़ता सैन्य तनाव है। इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है, जिसे 'राइजिंग लायन' नाम दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के प्रमुख हुसैन सलामी की हमले में मौत हो गई है। इजराइल ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: 7 लाख करोड़ स्वाहा, निवेशकों में हड़कंप, बाजार में गिरावट के 5 बड़े कारण
क्रूड ऑयल के दामों में जबरदस्त तेजी
तनाव के चलते कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल देखा गया।
- WTI क्रूड: 11.38% बढ़कर $75.82 प्रति बैरल
- ब्रेंट क्रूड: 10.28% बढ़कर $76.48 प्रति बैरल
यह उछाल 2022 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी मानी जा रही है।