Stock Market Crash: 7 लाख करोड़ स्वाहा, निवेशकों में हड़कंप, बाजार में गिरावट के 5 बड़े कारण

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Jun, 2025 10:39 AM

7 lakh crores lost in a single day investors in panic 5 big reasons

शुक्रवार (13 जून) को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 871 अंक लुढ़क कर 80,820 के स्तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी भी 259 अंक फिसल चुका है, ये 24,629 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मिडिल ईस्ट में बढ़ते...

बिजनेस डेस्कः शुक्रवार (13 जून) को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 871 अंक लुढ़क कर 80,820 के स्तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी भी 259 अंक फिसल चुका है, ये 24,629 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मिडिल ईस्ट में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और क्रूड ऑयल के दाम में तेज उछाल ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। निवेशकों को करीब ₹7 लाख करोड़ का निकसान हुआ है।

शेयर बाजार में गिरावट के 5 बड़े कारण

1. ईरान पर इज़राइल का हमला

शेयर बाजार में आज की गिरावट की सबसे बड़ी वजह मिडिल ईस्ट में बढ़ता तनाव रहा। इज़राइल ने शुक्रवार तड़के ईरान पर टारगेटेड एयरस्ट्राइक किए। यह हमला संयुक्त राष्ट्र की न्यूक्लियर वॉचडॉग द्वारा ईरान की नॉन-कम्प्लायंस रिपोर्ट के बाद किया गया। इसके जवाब में ईरान ने भी पलटवार की चेतावनी दी है। इससे पूरे क्षेत्र में भूराजनीतिक तनाव गहराया है और निवेशकों में डर का माहौल बन गया है।

2. क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी उछाल

तनाव के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में भारी तेजी देखी गई।

  • WTI क्रूड: 11.38% बढ़कर $75.82 प्रति बैरल
  • ब्रेंट क्रूड: 10.28% बढ़कर $76.48 प्रति बैरल
  • मध्य पूर्व से सप्लाई बाधित होने की आशंका से बाजारों में हड़कंप मच गया। भारत पर इसका सीधा असर रुपए, चालू खाता घाटा (CAD) और महंगाई पर पड़ सकता है। इसी वजह से इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और BPCL जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई।

3. एफआईआई की भारी बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बीते दो दिनों में जमकर बिकवाली की।

  • 12 जून: ₹3,831.42 करोड़ की शुद्ध बिकवाली
  • 11 जून: ₹446.31 करोड़ की बिकवाली

4. ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत

ईरान-इज़राइल तनाव ने वैश्विक बाजारों पर भी असर डाला।

  • डाओ फ्यूचर्स: 600 अंक से ज्यादा गिरा
  • ताइवान: 0.50% गिरावट
  • हांगकांग का हैंगसेंग: 0.85% गिरा
  • कोरिया का कोस्पी: 1.22% नीचे
  • चीन का शंघाई कंपोजिट: 0.59% फिसला
  • गिफ्ट निफ्टी: लगभग 200 अंक लुढ़का

5. भारतीय रुपया कमजोर

डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 66 पैसे टूटकर ₹86.18 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जबकि गुरुवार को यह ₹85.60 पर बंद हुआ था। रुपये की गिरावट ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट पर नकारात्मक असर डाला।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!