Breaking




Indian Rupee: ट्रंप टैरिफ के बीच रुपए की दमदार वापसी,.जानिए एक डॉलर का भाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Apr, 2025 12:22 PM

rupee beats dollar reaches below 85 for the first time since december 2024

भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 34 पैसे की जोरदार तेजी के साथ 84.96 पर पहुंच गया, जो दिसंबर 2024 के बाद पहली बार 85 के नीचे आया है। डॉलर में भारी गिरावट और वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच रुपए की ये तेजी देखने को मिली। अमेरिकी शुल्क...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 34 पैसे की जोरदार तेजी के साथ 84.96 पर पहुंच गया, जो दिसंबर 2024 के बाद पहली बार 85 के नीचे आया है। डॉलर में भारी गिरावट और वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच रुपए की ये तेजी देखने को मिली। अमेरिकी शुल्क के प्रभाव के बाद डॉलर में व्यापक कमजोरी से रुपए सहित उभरते बाजारों की मुद्राओं को राहत मिली। ट्रंप टैरिफ को रुपए की ताकत ने उसकी असली औकात दिखा दी और डॉलर को पटखनी दी है। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.07 पर खुला। फिर बढ़त के साथ 84.96 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 34 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.30 पर बंद हुआ था। 

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.64 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत लुढ़ककर 69.55 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,806.00 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8
IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!