Rupee Hits All-Time Low: अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जानिए गिरावट के कारण?

Edited By Updated: 21 Jan, 2026 12:34 PM

rupee hits all time low indian rupee has reached its lowest level ever

बुधवार, 21 जनवरी को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। कारोबार की शुरुआत में रुपया 91.28 प्रति डॉलर पर खुला लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें और कमजोरी आई और यह 91.38 के स्तर तक फिसल गया। इस तरह रुपया दिसंबर में...

बिजनेस डेस्कः बुधवार, 21 जनवरी को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। कारोबार की शुरुआत में रुपया 91.28 प्रति डॉलर पर खुला लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें और कमजोरी आई और यह 91.38 के स्तर तक फिसल गया। इस तरह रुपया दिसंबर में बने अपने पिछले रिकॉर्ड निचले स्तर से भी नीचे चला गया।

रुपए में यह लगातार छठा कारोबारी दिन है जब कमजोरी देखने को मिली। इस दौरान भारतीय मुद्रा का प्रदर्शन अन्य एशियाई मुद्राओं की तुलना में कमजोर रहा।

रुपए में गिरावट की बड़ी वजहें

रुपए पर दबाव की मुख्य वजह ग्लोबल स्तर पर बढ़ा हुआ ‘रिस्क-ऑफ’ मूड, डॉलर की लगातार मजबूत मांग और विदेशी निवेशकों की निरंतर निकासी रही। भू-राजनीतिक अनिश्चितता और अमेरिका से मिले नए ट्रेड-रिलेटेड संकेतों ने वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ा दी है, जिससे निवेशकों ने उभरते बाजारों (इमर्जिंग मार्केट्स) से अपना निवेश घटाया है।

हालांकि प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कुछ नरमी दिखी लेकिन सतर्क निवेश माहौल के चलते जोखिम लेने की प्रवृत्ति कमजोर बनी रही। फॉरेक्स बाजार के जानकारों के मुताबिक, विदेशी पूंजी के बाहर जाने और घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती ने निवेशकों की भावना को और प्रभावित किया है।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 91.05 प्रति डॉलर पर खुला था और शुरुआती कारोबार में ही पिछले बंद भाव से 31 पैसे टूटकर 91.28 पर आ गया।

एक दिन पहले मंगलवार को भी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की गिरावट के साथ 90.97 के तत्कालीन रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!