₹760 करोड़ के नुकसान पर मचा हंगामा, SEBI की रडार पर आई ये कंपनी, जानिए क्या है मामला?

Edited By Updated: 28 Nov, 2025 03:12 PM

sebi takes strict action on rs 760 crore default case reaches nclt

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने Jindal Poly Films Ltd. के खिलाफ शुरुआती जांच में सामने आए गंभीर निष्कर्षों के बाद नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) का रुख किया है। जांच में पता चला कि कंपनी ने अपनी ग्रुप कंपनियों में किए गए निवेशों को Write-Off किया, जिससे...

बिजनेस डेस्कः मार्केट रेगुलेटर SEBI ने Jindal Poly Films Ltd. के खिलाफ शुरुआती जांच में सामने आए गंभीर निष्कर्षों के बाद नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) का रुख किया है। जांच में पता चला कि कंपनी ने अपनी ग्रुप कंपनियों में किए गए निवेशों को Write-Off किया, जिससे भारी वित्तीय नुकसान हुआ लेकिन इसकी जानकारी निवेशकों को समय पर नहीं दी गई। SEBI का आरोप है कि इन निवेश Write-Off की वजह से ₹760 करोड़ का नुकसान हुआ।

₹760 करोड़ के Write-Off पर सवाल

SEBI के अनुसार, Jindal Poly ने अपनी ग्रुप कंपनी Jindal India Powertech में किए गए निवेशों को कई वित्तीय वर्षों में Write-Off किया। इसका असर यह हुआ कि किसी एक वर्ष में बड़ा घाटा सामने नहीं आया और निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी छिपी रह गई। रेगुलेटर का कहना है कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और जुड़ी हुई पार्टी लेनदेन (related party transactions) का खुलासा न करना SEBI नियमों का सीधा उल्लंघन है।

NCLT में चल रही सुनवाई

SEBI ने NCLT को बताया कि वह कंपनी के खिलाफ आगे की नियामकीय कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इसी बीच, अल्पसंख्यक निवेशकों द्वारा दायर क्लास एक्शन याचिका पर भी NCLT में सुनवाई जारी है।

रेगुलेटर ने यह भी कहा कि कंपनी के शेयर मूल्य में वास्तविक "Value Erosion" (मूल्य क्षरण) का पूरा परिलक्षित नहीं होता, जबकि Write-Off से कंपनी की वित्तीय स्थिति पर बड़ा असर पड़ा है।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!