ATM यूजर्स को झटका, कैश निकालना होगा महंगा, 1 जुलाई से लागू होंगे नए चार्ज

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Jun, 2025 02:58 PM

shock to axis bank customers withdrawing cash from atm will be expensive

अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं, तो 1 जुलाई 2025 से आपको एटीएम से कैश निकालने पर ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है। बैंक ने ऐलान किया है कि फ्री लिमिट खत्म होने के बाद प्रत्येक एटीएम ट्रांजैक्शन पर अब 23 रुपए का शुल्क लगेगा, जो फिलहाल 21 रुपए है।

बिजनेस डेस्कः अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं, तो 1 जुलाई 2025 से आपको एटीएम से कैश निकालने पर ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है। बैंक ने ऐलान किया है कि फ्री लिमिट खत्म होने के बाद प्रत्येक एटीएम ट्रांजैक्शन पर अब 23 रुपए का शुल्क लगेगा, जो फिलहाल 21 रुपए है।

यह बदलाव एक्सिस बैंक के सेविंग अकाउंट, एनआरआई अकाउंट, ट्रस्ट अकाउंट और कुछ प्रीमियम सेगमेंट (जैसे बरगंडी) पर लागू होगा। बढ़ा हुआ शुल्क बैंक के अपने एटीएम और अन्य बैंकों के एटीएम- दोनों पर समान रूप से लागू होगा। बैंक ने बताया कि एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए नई फीस 1 जुलाई, 2025 से लागू होगी।

बता दें कि RBI ने 28 मार्च 2025 को अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया कि एटीएम इंटरचेंज फीस, एटीएम नेटवर्क द्वारा तय किया जाएगा। आरबीआई ने अधिसूचना में कहा था, ''फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद, ग्राहक से प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर अधिकतम 23 रुपए की फीस वसूली जा सकती है। ये 1 मई, 2025 से प्रभावी होगा। अगर ट्रांजैक्शन पर कोई टैक्स लागू होता है तो उसका भुगतान अलग से किया जाएगा। ये निर्देश, जरूरत के हिसाब से किए जाने वाले बदलावों के साथ, कैश रिसाइकलर मशीनों (नकद जमा लेनदेन के अलावा) पर किए गए ट्रांजैक्शन पर भी लागू होंगे।''

फ्री लिमिट में कितने ट्रांजैक्शन कर सकते हैं

नियमों के मुताबिक, अगर आप दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप मेट्रो सिटी में एक महीने में अधिकतम 3 और नॉन-मेट्रो सिटी में अधिकतम 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। अगर आप अपने बैंक के एटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक महीने में 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट पार करने के बाद आपको प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये का चार्ज देना होगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!