Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Jul, 2025 03:34 PM

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार (3 जुलाई) को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 170 अंक टूटकर 83,239 के स्तर पर जबकि निफ्टी में भी करीब 48 अंक की गिरावट रही, ये 25,405 के स्तर पर बंद हुआ।
बिजनेस डेस्कः हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार (3 जुलाई) को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 170 अंक टूटकर 83,239 के स्तर पर जबकि निफ्टी में भी करीब 48 अंक की गिरावट रही, ये 25,405 के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.075% गिरकर 39,733 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.92% चढ़कर 3,103 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.08% गिरकर 23,961 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.074% ऊपर 3,457 पर कारोबार कर रहा है।
- 2 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.024% नीचे 44,484 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.94% चढ़कर 20,393 पर और S&P 500 0.47% ऊपर 6,227 पर बंद हुए।
कल 288 अंक गिरा था शेयर बाजार
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 2 जुलाई सेंसेक्स 288 अंक गिरकर 83,410 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 88 अंक की गिरावट रही, ये 25,453 पर बंद हुआ।