UPI, Online Gaming, पेंशन स्कीम....कल से बदल रहे कई नियम

Edited By Updated: 30 Sep, 2025 05:23 PM

upi online gaming pension schemes  many rules are changing from tomorrow

सितंबर खत्म होते ही अक्टूबर 2025 की शुरुआत के साथ कई अहम नियम बदलने जा रहे हैं। इनका सीधा असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और फाइनेंशियल प्लानिंग पर होगा। ट्रेन टिकट, UPI, पेंशन स्कीम, ऑनलाइन गेमिंग, LPG और बैंकिंग जैसी चीजों के नियम बदल रहे हैं। आइए...

बिजनेस डेस्कः सितंबर खत्म होते ही अक्टूबर 2025 की शुरुआत के साथ कई अहम नियम बदलने जा रहे हैं। इनका सीधा असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और फाइनेंशियल प्लानिंग पर होगा। ट्रेन टिकट, UPI, पेंशन स्कीम, ऑनलाइन गेमिंग, LPG और बैंकिंग जैसी चीजों के नियम बदल रहे हैं। आइए जानते हैं 1 अक्टूबर से लागू होने वाले बड़े बदलाव:

LPG सिलेंडर की कीमतें बदलेंगी

तेल कंपनियां 1 अक्टूबर को घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी करेंगी।

ट्रेन टिकट बुकिंग में नया नियम

अब रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट सिर्फ वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा है। यह नियम जनरल रिजर्वेशन पर भी लागू होगा। रेलवे काउंटर से टिकट लेने वालों पर इसका असर नहीं होगा।

UPI लेन-देन में बदलाव

1 अक्टूबर से आप यूपीआई पर रिश्तेदारों और दोस्तों से सीधे पैसे नहीं मांग पाएंगे। एनपीसीआई के अनुसार यह कदम ऑनलाइन धोखाधड़ी और फिशिंग रोकने के लिए उठाया गया है। इसके अलावा, अब आप एक बार में यूपीआई से 5 लाख रुपए तक लेन-देन कर सकते हैं, जबकि पहले यह लिमिट 1 लाख रुपए थी। 1 अक्टूबर से UPI ऑटो-पे की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिसका इस्तेमाल सब्सक्रिप्शन और बिल भुगतान के लिए किया जा सकता है। हर ऑटो-डेबिट पर नोटिफिकेशन मिलेगा और इसे जब चाहें बंद किया जा सकता है।

NPS में बदलाव

सरकार ने 1 अक्टूबर से NPS के नियमों में बदलाव किया है। मासिक न्यूनतम योगदान राशि बढ़ाकर 1000 रुपए कर दी गई है, पहले यह 500 रुपए थी। अब NPS में टियर 1 और टियर 2 विकल्प होंगे। टियर 1 रिटायरमेंट पर केंद्रित होगा, जबकि टियर 2 एक लचीला विकल्प होगा और टैक्स लाभ नहीं देगा. सरकारी कर्मचारियों को नया PRAN (Permanent Retirement Account Number) खोलने पर e-PRAN किट के लिए 18 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऑनलाइन गेमिंग नियम सख्त

  • सभी प्लेटफॉर्म को सरकार से लाइसेंस लेना होगा।
  • 18 साल से कम उम्र के बच्चों को रियल-मनी गेमिंग से दूर रखा जाएगा।

डाक सेवा और स्पीड पोस्ट

  • स्पीड पोस्ट की कीमतें संशोधित होंगी।
  • नई सुविधाओं में OTP डिलीवरी, रियल-टाइम ट्रैकिंग, ऑनलाइन बुकिंग और SMS नोटिफिकेशन शामिल होंगे।
  • छात्रों को 10% और नए थोक ग्राहकों को 5% की छूट मिलेगी।

इन बदलावों की जानकारी समय रहते रखना ज़रूरी है, वरना आपकी जेब और सुविधाओं दोनों पर असर पड़ सकता है।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!