IMF से कर्ज लेने के मामले में पाकिस्तान नहीं ये देश हैं सबसे आगे, क्या है भारत की स्थिति?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 May, 2025 04:18 PM

which country takes the most loan from imf not pakistan argentina is number 1

जब भी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की बात होती है, तो अक्सर पाकिस्तान का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान सबसे अधिक आईएमएफ पर निर्भर है। हाल ही में भारत-पाक संघर्ष के बीच भी आईएमएफ ने पाकिस्तान को फिर से कर्ज दिया था लेकिन...

बिजनेस डेस्कः जब भी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की बात होती है, तो अक्सर पाकिस्तान का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान सबसे अधिक आईएमएफ पर निर्भर है। हाल ही में भारत-पाक संघर्ष के बीच भी आईएमएफ ने पाकिस्तान को फिर से कर्ज दिया था लेकिन आंकड़ों की बात करें तो पाकिस्तान, आईएमएफ से सबसे अधिक कर्ज लेने वाले देशों की सूची में पहले स्थान पर नहीं है।

अर्जेंटीना सबसे आगे

आईएमएफ के अनुसार, दुनिया के 91 देशों को दिए गए कुल कर्ज में से 60% से ज्यादा कर्ज केवल पांच देशों को मिला है। इस सूची में अर्जेंटीना पहले नंबर पर है, जिसकी बकाया राशि 40.3 बिलियन एसडीआर (Special Drawing Rights) है।

पाकिस्तान चौथे स्थान पर

पाकिस्तान का नाम भले ही अक्सर सुर्खियों में रहता हो, लेकिन वह आईएमएफ से कर्ज लेने वालों की सूची में चौथे स्थान पर है। टॉप 5 देश और उनकी बकाया राशि (एसडीआर में) इस प्रकार है:

  • अर्जेंटीना – 40.3 बिलियन
  • यूक्रेन – 10.7 बिलियन
  • मिस्र – 8.2 बिलियन
  • पाकिस्तान – 6.9 बिलियन
  • इक्वाडोर – 6.4 बिलियन

भारत की स्थिति

आईएमएफ से भारत ने भी कर्ज लिया है लेकिन उसकी स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर है। भारत का बकाया केवल 1.98 बिलियन एसडीआर है और उसका स्थान सूची में 31वां है। यह बताता है कि भारत की अर्थव्यवस्था आईएमएफ कर्ज पर अत्यधिक निर्भर नहीं है।

एसडीआर क्या है?

एसडीआर, आईएमएफ की एक विशेष आरक्षित संपत्ति है, जिसकी कीमत अमेरिकी डॉलर, यूरो, चीनी युआन, जापानी येन और ब्रिटिश पाउंड जैसी प्रमुख मुद्राओं के आधार पर तय होती है। यह सीधे मुद्रा नहीं होती, बल्कि देशों के बीच लेन-देन का एक मानक मापदंड है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!