Gold Reserve में सबसे आगे कौन? जानें भारत के पास कितना है सोने का भंडार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 May, 2025 03:25 PM

who is at the top in gold reserves know how much gold reserves india has

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ताज़ा सालाना रिपोर्ट के अनुसार, भारत का कुल स्वर्ण भंडार 31 मार्च 2025 तक बढ़कर 879.58 टन हो गया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 57.58 टन की बढ़ोतरी है। साथ ही इस गोल्ड रिजर्व की वैल्यू में भी 57% का इजाफा दर्ज किया गया...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ताज़ा सालाना रिपोर्ट के अनुसार, भारत का कुल स्वर्ण भंडार 31 मार्च 2025 तक बढ़कर 879.58 टन हो गया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 57.58 टन की बढ़ोतरी है। साथ ही इस गोल्ड रिजर्व की वैल्यू में भी 57% का इजाफा दर्ज किया गया है। इन आंकड़ों से साफ है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सोने को एक मजबूत और सुरक्षित संपत्ति के रूप में लगातार प्राथमिकता दी जा रही है।

केवल भारत ही नहीं, चीन और अमेरिका भी गोल्ड स्टॉक कर रहे

गोल्ड रिजर्व बढ़ाने की यह प्रवृत्ति केवल भारत तक सीमित नहीं है। चीन के केंद्रीय बैंक PBoC ने फरवरी 2025 में 5 टन सोना खरीदा, जो लगातार चौथा महीना है जब उसने अपने स्वर्ण भंडार में इजाफा किया है। अब चीन के पास कुल 2,290 टन से अधिक सोना है, जो उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का लगभग 6% है।

गोल्ड रिजर्व में सबसे आगे कौन?

  • अमेरिका: 8,133.5 टन (दुनिया में सबसे अधिक)
  • जर्मनी: लगभग 3,500 टन
  • चीन: 2,290+ टन
  • भारत: 879.58 टन

क्यों बढ़ रहा है गोल्ड में निवेश?

सोना एक ‘सेफ हेवन एसेट’ माना जाता है, जिसकी कीमतों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव नहीं होता। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं, युद्ध की आशंकाओं और करेंसी में गिरावट के दौर में सरकारें अपने विदेशी भंडार को मजबूत करने के लिए सोने में निवेश कर रही हैं। यही वजह है कि भारत और चीन जैसे उभरते हुए देश भी अब तेजी से गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहे हैं।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!