ऑप्रेशन आक्रमण-5 के तहत पुलिस ने आरोपियों पर कसा शिकंजा : विज

Edited By Updated: 27 Mar, 2023 08:25 PM

police arrested 1334 accused in operation

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा समय-समय पर अचानक से ऑप्रेशन ‘आक्रमण’ चलाया जाता है और ऑप्रेशन ‘आक्रमण-5’ के तहत हरियाणा पुलिस ने विभिन्न अधिनियमों व धाराओं के अंतर्गत 1334...

चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा समय-समय पर अचानक से ऑप्रेशन ‘आक्रमण’ चलाया जाता है और ऑप्रेशन ‘आक्रमण-5’ के तहत हरियाणा पुलिस ने विभिन्न अधिनियमों व धाराओं के अंतर्गत 1334 आरोपियों/अपराधियों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा में ड्रग्स, अवैध राशि, अवैध हथियार जब्त करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विज ने मॉरिशस से जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस (26 मार्च, 2023) ‘आक्रमण-5’ ऑप्रेशन के अंतर्गत 1334 आरोपियों/अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस ऑप्रेशन को सफल बनाने के लिए 1443 टीमों का गठन करके 7620 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। 

 

 


उन्होंने बताया कि इस ऑप्रेशन के दौरान कुल 565 एफ.आई.आर. दर्ज की गई हैं जबकि 75 एफ.आई.आर. आई.पी.सी. के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। विज ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत कुल 257 एफ.आई.आर. दर्ज की गई, जिसके अंतर्गत 1215 अवैध शराब की बोतलें, देसी की 4288 बोतलें, अंग्रेजी की 271 बोलतें, बीयर की 685 बोतलें और 1366 लीटर लाहन को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि गैंबङ्क्षलग एक्ट के तहत 91 एफ.आई.आर. दर्ज की गई और 2,30,870 रुपए की राशि जब्त की गई है। इसी प्रकार, एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 75 एफ.आई.आर. दर्ज की गई हैं और 595 ग्राम अफीम, 52.704 किलोग्राम गांजा, 29.8 ग्राम हेरोइन, 2.488 किलोग्राम चरस, 35.6 किलोग्राम पोपी हस्क (चूरापोस्त), 19.76 ग्राम स्मैक, 14 ग्राम सुल्फा, 1222 टैबलेट और 62 कैप्सूल बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत 75 एफ.आई.आर. दर्ज की गई और 80 पिस्टल, 15 चाकू और 40 कारतूस बरामद किए गए हैं।
 

 

 

278 संगीन अपराधी पकड़े 
गृह मंत्री ने बताया कि ‘आक्रमण-5’ ऑप्रेशन के अंतर्गत 218 घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जबकि 39 बेल जंपर, 5 रिवार्डड अपराधी, एक हत्या मामले का आरोपी, एक हत्या के प्रयास का आरोपी, 3 लूटपाट के अपराधी, एक डकैती का अपराधी तथा 2 लाख रूपए बरामद, 3 बाल अपराधी, 3 महिलाओं के विरुद्ध अपराधी और 4 पॉक्सो के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ऑप्रेशन के दौरान 9 मोटरसाइकिल, 3 टै्रक्टर ट्रॉली, 11 चौपहिया, 360 मोटरवाहन चालान, 02 ई-रिक्षा, 1 रिक्षा, 91 मोबाइल, 3 सिम, 2 हुक्का, 10 साइकिल, 2 नाबालिग लड़कियां, 17 ट्यूबवैल इंजन, 7 सोने के जेवरात, 4 गाय, 1 बछड़ा, 2 सी.एन.जी. ऑटो, 9 दोपहिया वाहन, 1 लैपटॉप, 2 फार्चूनर गाड़ी, 1 पोलो कार, 7 डंडे, 482 अन्य गिरफ्तार और 10,76,900 रुपए की राशि बरामद की गई है।

 

 


इसके अलावा, 5 अन्य घोषित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि एस.टी.एफ. ने 10 आरोपियों/अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि इस ऑप्रेशन को सफल बनाने के लिए 15 टीमों का गठन करके 85 पुलिस कर्मियों को तैनात किया था। उन्होंने बताया कि इस ऑप्रेशन के दौरान एस.टी.एफ. ने कुल 1 एफ.आई.आर. दर्ज की हैं। उधर, एच.एस.एन.सी.बी. ने 7 आरोपियों/अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि इस ऑप्रेशन को सफल बनाने के लिए 16 टीमों का गठन करके 91 पुलिस कर्मियों को तैनात किया था। 

 

 


उन्होंने बताया कि इस ऑप्रेशन के दौरान एच.एस.एन.सी.बी. ने कुल 6 एफ.आई.आर. दर्ज की हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के ऑप्रेशन आक्रमण पहले भी राज्य में हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा चुके हैं और उनमें भी पुलिस को भारी सफलता मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में अपराधियों के मन में भय पैदा करने के लिए इस प्रकार के आपरेशन भविष्य में चलाए जाते रहेंगे ताकि राज्य को अपराधमुक्त बनाया जा सके।
 

 

 

-मॉरिशस संसद सदस्यों के साथ विज ने माता के मंदिर में की पूर्जा अर्चना 
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज मॉरिशस में नवरात्रों के अवसर पर मॉरिशस संसद के वर्तमान सदस्यों एवं पूर्व सदस्यों के साथ मॉरिशस के गंगा तालाब स्थित माता के मंदिर में पूर्जा अर्चना की और आरती में भाग लिया। इस पूजा-अर्चना के दौरान उन्होंने जय अम्बे गौरी की आरती की और महामायी का आशीर्वाद लिया। विज ने दुनिया में शांति और अमन कायम रखने के लिए महामायी से अरदास की और कहा कि दुनिया में सुख-शांति बनी रही और सभी लोग आपस में मिलजुलकर रहें। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री विज 24 मार्च से मॉरिशस दौरे पर हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!