Edited By ,Updated: 10 Sep, 2016 09:37 AM

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पी.जी.आई. में वाल्मीकि मंदिर के पास रैड क्रॉस- इन्फोसिस द्वारा मरीजों के तीमारदारों के लिए बनाई जाने वाली सराय का नींव पत्थर रखा।
चंडीगढ़, (राय): केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पी.जी.आई. में वाल्मीकि मंदिर के पास रैड क्रॉस- इन्फोसिस द्वारा मरीजों के तीमारदारों के लिए बनाई जाने वाली सराय का नींव पत्थर रखा।
उनके साथ नगर सांसद किरण खेर, प्रशासक के सलाहकार परिमल राय, भाजपा के प्रदेश अध्य्क्ष संजय टंडन, उपायुक्त अजीत बालाजी उपस्थित थे। राजनाथ ने यहां सराय के नींव पत्थर रखने से पूर्व पूजा में भाग लिया। उन्हें बताया गया कि यहां पी.जी.आई. परिसर में पहले से ही 3 सराय बनी हुई है जिनमें रोटरी सराय, श्री गुरुद्वारा सराय तथा हंसराज सराय शामिल है।
इस मौके पर विकलांगों को व्हील चेयर्स व ट्राई-साइकिलें भी वितरित की गईं। 18 माह में बनने वाली इस सराय के निर्माण में कुल 12 करोड़ की लागत आएगी। यह पैसा इन्फोसिस द्वारा दान किया गया है।
40000 स्क्वायर फीट में बनने वाली इस सराय में 316 बैड, वेटिंग लाउंज, क्लॉक रूम, डाइनिंग फार्मेसी, लिफ्ट तथा सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा 40 वाहनों के लिए पार्किंग भी बनाई जाएगी।
इस मौके पर राजनाथ को पी.जी.आई. रैजीडैंटल कॉम्पलैक्स वैल्फेयर सोसायटी की और से ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें कहा गया कि यहां पहले से ही 3 सराय बनी हुई है और एक और सराय बनाए जाने से परिसर के रिहायशी इलाके में रहने वाले लोगों को और परेशानी होगी। सोसायटी के सदस्यों ने मांग की कि यहां बनने वाली सराय को कहीं ओर बनाया जाए।