Sun Pharma ने इन दो कंपनियों में खरीदी अहम हिस्सेदारी

Edited By Updated: 19 Feb, 2023 04:14 PM

sun pharma bought significant stake in these two companies

दवा कंपनी सन फार्मा ने दो कंपनियों में अहम हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। इसके तहत, कंपनी अगत्सा सॉफ्टवेयर प्रा. लि. में दो किश्तों में 30 करोड़ रुपए में 26.09 फीसदी स्टेक खरीदेगी, जो एक अर्ली स्टेज डिजिटल डायग्नोस्टिक डिवाइसेज कंपनी है। कंपनी...

नई दिल्लीः दवा कंपनी सन फार्मा ने दो कंपनियों में अहम हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। इसके तहत, कंपनी अगत्सा सॉफ्टवेयर प्रा. लि. में दो किश्तों में 30 करोड़ रुपए में 26.09 फीसदी स्टेक खरीदेगी, जो एक अर्ली स्टेज डिजिटल डायग्नोस्टिक डिवाइसेज कंपनी है। कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसके तहत, पहली किश्त में फरवरी 2023 में 8 करोड़ रुपए और दूसरी किश्त में संभवतः अगस्त 2023 में 22 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा, मुंबई बेस्ड कंपनी ने 149.9 करोड़ रुपए में रेमिडियो इनोवेटिव सॉल्युशंस प्रा. लि. की 27.39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह कंपनी आंखों की बीमारियों का जल्दी पता लगाने के लिए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है।

कैसे रहे सन फार्मा के नतीजे

सन फार्मा के नतीजों की बात करें तो दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 2,166 करोड़ रुपए पर रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 2,058.8 करोड़ रुपए पर रही था। तीसरी तिमाही में सन फार्मा की आय सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़त के साथ 11,241 करोड़ रुपए पर रही है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 9,863 करोड़ रुपए रही थी।

बिटडा में 15 फीसदी की बढ़ोतरी

साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 15.3 फीसदी की बढ़त के साथ 3,004 करोड़ रुपए पर आ गया है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,606.3 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 26.4 फीसदी से बढ़कर 26.7 फीसदी हो गया। कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ ही 7.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। डिविडेंड के लिए, 8 फरवरी 2023 की रिकॉर्ड डेट तय की गई थी। 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!