2025 Shani Sade Sati: साढ़ेसाती में दिख रहे ये संकेत तो समझ जाएं शनि देव कर रहे हैं उन्नति का वादा

Edited By Updated: 26 Nov, 2025 03:15 PM

2025 shani sade sati

Shani Sadhesati 2025: हिंदू ज्योतिष में शनि ग्रह को न्याय और कर्म का देवता माना गया है। शनि की साढ़ेसाती को लोग अक्सर डर से जोड़ते हैं लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है। साढ़ेसाती हर किसी को नकारात्मक फल नहीं देती। कई बार इसी अवधि में शनि देव अपने भक्तों...

Shani Sade Sati 2025: हिंदू ज्योतिष में शनि ग्रह को न्याय और कर्म का देवता माना गया है। शनि की साढ़ेसाती को लोग अक्सर डर से जोड़ते हैं लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है। साढ़ेसाती हर किसी को नकारात्मक फल नहीं देती। कई बार इसी अवधि में शनि देव अपने भक्तों पर खास कृपा भी बरसाते हैं। यदि साढ़ेसाती के दौरान कुछ विशेष संकेत दिखें, तो समझना चाहिए कि शनि आपसे प्रसन्न हैं और आपकी प्रगति का मार्ग खोल रहे हैं।

PunjabKesari 2025 Shani Sade Sati

साढ़ेसाती क्या है ?
शनि का चंद्रमा से 12वें, पहले और दूसरे भाव में गोचर मिलाकर कुल 7.5 वर्ष का समय साढ़ेसाती कहलाता है। यह जीवन में परीक्षा और परिश्रम का योग तो देता है, परंतु उचित आचरण, सत्य और कर्तव्य पालन करने वालों को यह काल अत्यधिक शुभ भी साबित होता है।

साढ़ेसाती में शनि प्रसन्न हों तो दिखते हैं ये 5 संकेत
जानवरों का प्रेम विशेषकर काला कुत्ता, गाय और कौआ। यदि साढ़ेसाती के दौरान काला कुत्ता, गाय या कौआ बिना कारण आपके पास आने लगें, आपका साथ दें या आपकी उपस्थिति में शांत रहें तो यह बेहद शुभ संकेत है। यह दर्शाता है कि शनि की कृपा आप पर है और आपके सभी कठिन कार्य सरल होने वाले हैं।

सकारात्मक और शुभ सपने आना
साढ़ेसाती में यदि आपको आध्यात्मिक, शांत और सकारात्मक सपने दिखें जैसे हनुमान जी, शिवजी, काला कुत्ता या किसी ऊंचाई की ओर जाते हुए दृश्य तो ये संकेत हैं कि शनि आपके जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव लाने वाले हैं। सुबह उठकर मानसिक शांति और ताजगी महसूस होना भी शनि की प्रसन्नता का सूचक है।

PunjabKesari 2025 Shani Sade Sati

करियर में अचानक उन्नति और नए अवसर
अगर साढ़ेसाती के बीच नौकरी में प्रमोशन, नया प्रोजेक्ट, मान-सम्मान या सहकर्मियों का सहयोग मिलने लगे, तो घबराने की नहीं बल्कि खुश होने की जरूरत है। यह स्पष्ट संकेत है कि शनि आपके परिश्रम को पहचान रहे हैं और आपको ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।

मेहनत का फल मिलने लगना
यदि लंबे समय से चले आ रहे प्रयासों का फल अचानक साढ़ेसाती के दौरान मिलने लगे, पुराने लक्ष्य पूरे होने लगें या जीवन में स्थिरता आए तो समझिए शनि आपके साथ हैं। शनि हमेशा कर्म, अनुशासन और सच्चाई का फल देते हैं।

अटके हुए कार्य तेजी से पूरे होना
यदि साढ़ेसाती के समय वे कार्य भी बनने लगें जो वर्षों से अटके थे जैसे कोर्ट केस, पैसा अटकना, नौकरी रुकना, घर बनना तो यह शनि की अनुकंपा का सबसे बड़ा संकेत है। इससे साबित होता है कि साढ़ेसाती आपके लिए शुभ दिशा में काम कर रही है।

साढ़ेसाती केवल कष्ट का काल नहीं है। जो लोग सत्य, अनुशासन, भक्ति और कर्म को प्राथमिकता देते हैं, उन पर शनि देव इसी समय सबसे अधिक कृपा बरसाते हैं। यदि ऊपर बताए गए संकेत आपके जीवन में दिख रहे हैं तो निश्चिंत रहें। शनि देव आपकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।

PunjabKesari 2025 Shani Sade Sati

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!