5th Bada Mangal 2025: रुके हुए काम पूरे नहीं हो रहे तो ज्येष्ठ मास के अंतिम बड़े मंगल पर करें ये रामबाण उपाय

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Jun, 2025 06:39 AM

bada mangal

5th Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ मास का अंतिम बड़ा मंगलवार 10 जून को है। मान्यता है की बड़े मंगल के दिन हनुमान जी के बुजुर्ग स्वरूप की पूजा का विधान है, तभी तो इस दिन को बुढ़वा मंगल के नाम से भी पुकारा जाता है। श्री हनुमान केवल शारीरिक बल, ओज, वीर्य,...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

5th Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ मास का अंतिम बड़ा मंगलवार 10 जून को है। मान्यता है की बड़े मंगल के दिन हनुमान जी के बुजुर्ग स्वरूप की पूजा का विधान है, तभी तो इस दिन को बुढ़वा मंगल के नाम से भी पुकारा जाता है। श्री हनुमान केवल शारीरिक बल, ओज, वीर्य, तेज, बुद्धि, विद्या प्रदान करने वाले ही देव नहीं हैं, वह तो समस्त प्रकार की पीड़ानाशक देव हैं। जब भी पीड़ा आती है तो उसका प्रभाव शरीर, मन और कार्य, तीनों पर ही पड़ता है। इस कारण प्रत्येक व्यक्ति को नित्य प्रति नहीं तो मंगलवार को हनुमान मंत्र जप अवश्य ही करना चाहिए। 10 जून का मंगलवार तो खास है। इस रोज अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक पुण्यों की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari  Bada Mangal

Budhwa Mangal upay: हनुमान जी की साधना में अनेक विधियां, मंत्र, ध्यान, स्तोत्र, चालीसा, कवच आदि हैं। कलियुग में हनुमान जी सर्वाधिक पूजे जाने वाले देवता हैं। वह शक्ति के पुंज और साहस के प्रतीक हैं। उनका नाम लेते ही सब संकट टल जाते हैं। इस अखिल विश्व में शिष्यत्व का सर्वोच्च रूप हो अथवा सेवक का सर्वोच्च रूप, श्री हनुमानजी की तुलना कहीं भी नहीं हो सकती है। कैसा भी कार्य हो, कैसा भी संकट हो हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करने से किसी सीमा तक सफलता प्राप्त की जा सकती है तो फिर अगर तंत्रोक्त रूप से हनुमान साधना की जाए और वह भी बड़े मंगलवार में तो सफलता निश्चय ही प्राप्त होती है। हनुमान जी के कुछ विशिष्ट मंत्र इस प्रकार हैं। आप इनमें से कोई एक मंत्र चुन सकते हैं। यह सभी समान रूप से शक्तिशाली हैं।

PunjabKesari Bada Mangal

ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महबलाय स्वाहा।
ॐ हां सर्वदुष्टग्रह निवारणाय स्वाहा।
ॐ हं केसरीपुत्राय रामभक्ताय नम:।
ॐ हां हीं हौं हस्फ्रैं हसौं हनुमते नम:।
ॐ हं पवननंदनाय स्वाहा।
ॐ अंजनी सुताय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारुति: प्रचोदयात्।
ॐ हनुमते नम:।
ॐ हां संकट मोचनाय नम:।
ॐ हं हनुमते रुद्रात्माय हुं फट्।

PunjabKesari Bada Mangal

Bada Mangal upay 2025: संसार का कोई ऐसा संकट नहीं है, जो संकटमोचन हनुमान की उपासना से खत्म नहीं हो सकता। शास्त्रों में कलयुग के प्रत्यक्ष देव हनुमान जी के पूजन का खास महत्व बताया गया है। आपके घर को किसी की बुरी नज़र लगी हो, बच्चे कहने से बाहर हों, अच्छी कमाई के बावजूद बरकत न हो, ऊपरी शक्तियां अपना प्रभाव दिखाती हों या पारिवारिक सदस्यों में आए दिन लड़ाई-झगड़ा मचा रहता है तो ऐसे में ये उपाय कर लेने से सभी मनवांछित इच्छाएं तो पूरी होंगी साथ में हर सुख-साधन की प्राप्ति भी होगी। घर में सुबह-शाम राम कथा, सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा, रामचरित मानस, महामृत्युजंय मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप करें।

PunjabKesari Bada Mangal

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!