Banke Bihari Mandir: बांके बिहारी के दरबार में अब नहीं घुटेगा दम, भक्तों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा

Edited By Updated: 18 Sep, 2025 07:57 AM

banke bihari mandir

Banke Bihari Mandir: श्री बांके बिहारी मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। त्योहारों और छुट्टियों में तो यहां इतनी भीड़ उमड़ती है कि सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। गर्मी और भीड़ भाड़ के चलते कई बार श्रद्धालु...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Banke Bihari Mandir: श्री बांके बिहारी मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। त्योहारों और छुट्टियों में तो यहां इतनी भीड़ उमड़ती है कि सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। गर्मी और भीड़ भाड़ के चलते कई बार श्रद्धालु घुटन का शिकार होकर बेहोश तक हो जाते हैं। ऐसे में अब मंदिर को एयर कंडीशन करने की योजना पर गंभीरता से विचार हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, 29 सितंबर को मंदिर कमेटी की बैठक होने वाली है, जिसमें इस विषय पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। मंदिर में शीतल व्यवस्था शुरू होने से न केवल श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी बल्कि भीड़ भाड़ की स्थिति भी कुछ हद तक नियंत्रित की जा सकेगी।

कमेटी कर रही है अहम बदलावों पर विचार

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित हाई पावर्ड कमेटी मंदिर के प्रबंधन में सुधार लाने में जुटी है। इस कमेटी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशोक कुमार हैं, और इसमें अन्य सदस्य भी शामिल हैं जो मंदिर संचालन से जुड़े अहम पहलुओं पर लगातार बैठकें कर रहे हैं। कमेटी अब मंदिर परिसर को सेंट्रल एसी से लैस करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। साथ ही, सेवायतों के लिए भी नए नियम बनाए जाने की संभावना है। यह सभी बदलाव श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं।

पहले ही किए जा चुके हैं कई सुधार

इससे पहले कमेटी ने मंदिर में कई जरूरी बदलाव किए हैं, जैसे:

दर्शन के लिए रेलिंग लगाकर कतार प्रणाली लागू करना, लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था, वी.आई.पी पर्ची प्रणाली को बंद करना, सुरक्षा कर्मचारियों की नई कंपनी नियुक्त करना, 2013 से 2016 तक की कमेटी की जांच, मंदिर की चल-अचल संपत्तियों का रिकॉर्ड इकट्ठा करना।

इन सबका मकसद मंदिर में पारदर्शिता लाना और श्रद्धालुओं को सुरक्षित, व्यवस्थित व सुविधाजनक दर्शन अनुभव देना है।

आने वाले दिनों में और क्या बदलेगा ?
29 सितंबर को प्रस्तावित अगली बैठक में यह तय हो सकता है कि मंदिर में सेंट्रल ए.सी की योजना को किस तरह लागू किया जाएगा। इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कुछ अन्य सुधारों की घोषणा भी संभव है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!