Edited By Sarita Thapa,Updated: 12 Sep, 2025 11:02 AM

Heli Seva: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए पोर्टल आज यानी 12 सितंबर से खोले जा रहे हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Heli Seva: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए पोर्टल आज यानी 12 सितंबर से खोले जा रहे हैं। यात्री अब ऑनलाइन माध्यम से अपनी यात्रा की प्लानिंग पहले से कर सकते हैं। इस निर्णय से श्रद्धालुओं को यात्रा में अधिक सुविधा और समय की बचत होगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट दोपहर 12 बजे खुलेगी। इसमें तीर्थयात्री 15 से 22 सितंबर तक की यात्रा के लिए टिकट बुक करवा कर आसानी से लाभ उठा सकते हैं।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण द्वारा यह सेवा संचालित की जा रही है और सभी बुकिंग सरकारी पोर्टल के माध्यम से की जाएंगी। इसके तहत यात्री निर्धारित दरों पर हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही आईआरसीटीसी ने भी अपनी वेबसाइट पर बुकिंग और किराये की नई कीमतों के बारे में जानकारी दी हैं।
केदारनाथ हेली का किराया
मार्ग किराया प्रति यात्रा (आना-जाना)
गुप्तकाशी से केदारनाथ 12,444 रुपये
फाटा से केदारनाथ 8,842 रुपये
सिरसी से केदारनाथ 8,839 रुपये