Feng shui wind chimes: नज़रों की चुप्पी और दीवारों की थकान को हिला देती हैं फेंगशुई पवन घंटियां

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 May, 2025 03:02 PM

feng shui wind chimes

Feng shui wind chimes: घर में वायु ध्वनि का कंपन-तंत्र (Vibrational Network) बनाना सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। पवन घंटियों की टन-टन की आवाज़ केवल मीठी ध्वनि नहीं है बल्कि यह एक ऊर्जा-सूत्र है जैसे ही हवा उन्हें हिलाती है,

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Feng shui wind chimes: घर में वायु ध्वनि का कंपन-तंत्र (Vibrational Network) बनाना सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। पवन घंटियों की टन-टन की आवाज़ केवल मीठी ध्वनि नहीं है बल्कि यह एक ऊर्जा-सूत्र है जैसे ही हवा उन्हें हिलाती है, वे उस जगह में एक तरह का संगीतात्मक फ्रीक्वेंसी ग्रिड तैयार करती हैं। इससे रुकी हुई या बासी ऊर्जा (stagnant chi) में हलचल आती है। भय और नकारात्मक ऊर्जा की लहरें टूटती हैं। आसपास की जगह जाग जाती हैं जैसे आत्मा को झकझोरना। यह कंपन किसी मंत्रोच्चार की तरह subtle लेवल पर काम करती हैं।

PunjabKesari Feng shui wind chimes

अदृश्य ऊर्जा द्वारों (energy portals) की रक्षा हेतु कुछ स्थानों पर अनदेखे ऊर्जा द्वार (पोर्टल्स) होते हैं। जिनसे या तो सकारात्मक ऊर्जा आती है या नकारात्मकता प्रवेश करती है। पवन घंटियां इन द्वारों पर ऊर्जा प्रहरी की तरह कार्य करती हैं। जैसे उत्तर-पूर्व दिशा (आध्यात्मिक दिशा) पर टंगी घंटियां नेगेटिव पोर्टल्स को सील कर सकती हैं। दक्षिण दिशा में इनका स्वर आत्मबल को मजबूत करता है।

PunjabKesari Feng shui wind chimes
मन की भाषा ध्वनि को जागृत करती है। हर बार जब पवन घंटी बजती है, आपका अवचेतन मन उसे सुनता है, भले ही आप जान-बूझकर उस पर ध्यान न दें। इससे आपकी ऊर्जा चेतना रिफ्रेश होती है। पुराने पैटर्न्स (जैसे उदासी, क्रोध, असंतोष) टूटने लगते हैं। ये ध्वनि हर बार आपको अभी और यहीं में वापस लाती है यानी माइंडफुलनेस।

PunjabKesari Feng shui wind chimes
पवन घंटियों को घर में लगाने के लाभ
अनकही बातों को पिघलाना

कई बार घर में रिश्तों में तनाव की हवा होती है लेकिन कोई कुछ कहता नहीं। पवन घंटियों की कंपन अदृश्य टेंशन को रिलिज करती है। वो नज़रों की चुप्पी और दीवारों की थकान को हिला देती है।

PunjabKesari Feng shui wind chimes
नींद और सपनों को सकारात्मक बनाना
अगर बेडरूम के बाहर (खिड़की या दरवाज़े पर) सही धातु की पवन घंटी टांगी जाए तो:
दु:स्वप्नों की ऊर्जा दरवाज़े पर ही टूट जाती है। गहरी, पुनर्स्थापनात्मक नींद आती है और सपनों में रचनात्मकता बढ़ती है।

PunjabKesari Feng shui wind chimes
ध्वनि के ज़रिये सूक्ष्म स्पेस क्लियरिंग
कई घरों में नकारात्मक ऊर्जा इतनी जटिल होती है कि दिखती नहीं न कोई झगड़ा, न कोई गंध लेकिन सब थका-थका लगता है।
पवन घंटी एक चलते-फिरते ध्वनि-साधक की तरह उस जगह को ऊर्जावान और जीवित बनाए रखती है।

PunjabKesari Feng shui wind chimes
पवन घंटियों को घर में लगाने के टिप्स
5 रॉड वाली घंटियां: पंचतत्वों (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश) को जाग्रत करती हैं विशेषकर दक्षिण-पश्चिम में यह बलवान हो जाती हैं।
6 रॉड वाली घंटियां: पुराने कर्मों की ग्रंथियां खोलने में सहायक होती हैं, उत्तर-पश्चिम दिशा में स्ट्रांग होती हैं।

PunjabKesari Feng shui wind chimes

धातु की घंटियां: मानसिक स्पष्टता और निर्णय क्षमता के लिए होती हैं।
बांस की घंटियां: भावनात्मक स्थिरता और सौम्यता के लिए लगाई जाती हैं।

PunjabKesari Feng shui wind chimes

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!