घर में करें इस पवित्र जल का छिड़काव, 33 कोटी देवी-देवता बनाएंगे निवास और भूत-प्रेत जाएंगे भाग

Edited By Updated: 02 Jun, 2025 04:15 PM

gomutra benefits for home

Gomutra benefits for home: घर के आसपास गाय के होने का अर्थ है कि हम सभी तरह के संकटों से दूर रहकर सुख और समृद्धिपूर्वक जीवन जी रहे हैं। गाय माता के शरीर में जीवन के किसी भी संदर्भ से जुड़ी समस्या का समाधान मौजूद है। भूत प्रेत बाधा से युक्त व्यक्ति...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Gomutra benefits for home: घर के आसपास गाय के होने का अर्थ है कि हम सभी तरह के संकटों से दूर रहकर सुख और समृद्धिपूर्वक जीवन जी रहे हैं। गाय माता के शरीर में जीवन के किसी भी संदर्भ से जुड़ी समस्या का समाधान मौजूद है। भूत प्रेत बाधा से युक्त व्यक्ति पर गौमूत्र का छिड़काव करें। भूतों के अधिपति भगवान शंकर हैं। शंकर के शीश पर गंगा है। गौमूत्र में गंगा है, अतएव गौमूत्र पान से भूतगण अपने अधिपति के मस्तक पर गंगा के दर्शन कर, शान्त हो जाते हैं और उस शरीर को नहीं सताते जिस पर उन्होंने अपना अधिपत्य स्थापित कर रखा होता है। इस तरह भूताभिष्यंगता रोग अर्थात भूतों के घेरे से बचा जा सकता है।

Gau mutra

उपाय: व्याधि, रोग, पीड़ा के निवारण हेतु कांसे अथवा तांबे के कलश में पानी लेकर उसमें थोड़ा सा गौमूत्र मिलाकर इस मंत्र से घर में नित्य छिड़काव करें।

मंत्र: गोपस्वामी गोकुलेन्द्रो गोवर्धनवरप्रदः। नन्दादिगोकुलत्राता दाता दारिद्र्यभञ्जनः॥

प्रस्तुत मंत्र श्रीगोपाल सहस्रनाम स्तोत्र से लिया गया है।

Gau mutra
प्रतिदिन घर में गौमूत्र का छिड़काव करें। इससे घर में 33 कोटी देवी-देवता स्वयं घर में वास करते हैं।

Gau mutra

वास्तु दोष निवारण के महंगे उपायों को अपनाने से बेहतर है आप घर में गौमूत्र का छिड़काव करें। जिससे आपके बहुत सारे वास्तु दोषों का समाधान एक साथ हो जाएगा।

गौमूत्र की गंध से हानिकारक सूक्ष्म कीटाणुओं का नाश होता है। जिससे पारिवारिक सदस्य स्वस्थ रहते हैं।

Gau mutra
जिस घर में नियमित रूप से गौमूत्र का छिड़काव होता है, वहां महालक्ष्मी अपना स्थायी बसेरा बना कर रहती हैं और उस घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती।

प्रतिदिन गौमूत्र पीने से रोगप्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है। शरीर स्वस्थ और ऊर्जावान बना रहता है।

गौमूत्र में गंगा मईया वास करती हैं। अत: गंगा को सभी पापों का हरण करने वाली माना गया है, अतएव गौमूत्र पीने से पापों का नाश होता है।

PunjabKesari Gau mutra

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!