Inspirational Story: आपको भी मरने से लगता है डर तो अवश्य पढ़ें ये कथा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Mar, 2023 09:53 AM

inspirational story

मोहम्मद सैयद एक बहुत बड़े सूफी संत थे। वह बिल्कुल विरक्त और अपरिग्रही थे तथा दिगम्बरों की तरह रहते थे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: मोहम्मद सैयद एक बहुत बड़े सूफी संत थे। वह बिल्कुल विरक्त और अपरिग्रही थे तथा दिगम्बरों की तरह रहते थे। शाहजहां उन्हें बहुत मानता था। दाराशिकोह तो उनका मुरीद ही था।

PunjabKesari Inspirational Story

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

सैयद साहब अक्सर एक गीत गाया करते थे- ‘‘मैं सच्चे संत भक्त फुरकन का शिष्य हूं। मैं यहूदी भी हूं, हिंदू भी, मुसलमान भी। मस्जिद और मंदिर में लोग एक ही परमात्मा की उपासना करते हैं। जो काबे में संगे-असवद है, वही दैर में बुत है।’’

PunjabKesari Inspirational Story

औरंगजेब की दारा से नहीं बनती थी और इस नाराजगी ने शत्रुता का रूप ले लिया था। चूंकि औरंगजेब को दारा से बैर था, इसलिए उसे सैयद साहब भी नापसंद थे। जब वह तख्त पर बैठा, तो अपनी चिढ़ निकालने के लिए उसने सैयद साहब को पकड़ मंगाया। धर्मांध मुल्लाओं ने उन्हें धर्मद्रोही घोषित कर सूली की सजा सुना दी। पर सैयद साहब को इससे बड़ी खुशी हुई। वह सूली की बात सुनकर आनंद से उछल पड़े।

PunjabKesari Inspirational Story

सूली पर चढ़ते हुए बोले, ‘‘आह! आज का दिन मेरे लिए सौभाग्य का है। जो शरीर प्रियतम से मिलने में बाधक था वह इस सूली की बदौलत छूट जाएगा। मेरे दोस्त ! आज तू सूली के रूप में आया। तू किसी भी रूप में क्यों न आए, मैं तुझे पहचानता हूं।’’

सूफी लोग मृत्यु को अपने प्रियतम (ईश्वर) से मिलन का अवसर मानते हैं, इसलिए इस अवसर पर खुशियां मनाते हैं।

PunjabKesari kundli

 

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!