Edited By Prachi Sharma,Updated: 10 Dec, 2025 12:41 PM

Jyotish Vigyan: अधिकांशत लोग कहते हैं ज्योतिष एक अंदाजा है या इन्ट्यूशन। परम सत्य यह है कि अगर आप कभी एक सच्चे ज्योतिषी के पास बैठकर उसकी सकारात्मक शक्तियों को महसूस करते हैं तो आप समझेंगे कि यह केवल अनुमान नहीं, बल्कि एक गहन वैज्ञानिक समझ का परिणाम...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Jyotish Vigyan: अधिकांशत लोग कहते हैं ज्योतिष एक अंदाजा है या इन्ट्यूशन। परम सत्य यह है कि अगर आप कभी एक सच्चे ज्योतिषी के पास बैठकर उसकी सकारात्मक शक्तियों को महसूस करते हैं तो आप समझेंगे कि यह केवल अनुमान नहीं, बल्कि एक गहन वैज्ञानिक समझ का परिणाम है।
ज्योतिष एक ऐसी किताब है जिसे ब्रह्माण्ड ने लिखा है और मनुष्य ने उसे पढ़ने का अथक प्रयास किया है। इसमें भावनाएं, गणित और सबसे ज्यादा मानव जीवन की गहराई शामिल है। मान लीजिए कि सूरज अचानक अपनी रोशनी कम कर दे- क्या पृथ्वी पर जीवन वैसा ही रहेगा ? नहीं। चांद की कलाएं बदलती हैं और अंतरात्मा तक इसका एहसास होता है। फलत: कभी मन भारी तो कभी हल्का होता रहता है।
जब प्रकृति इतनी संवेदनशील है, तो ब्रह्माण्ड के बाकी ग्रहों के स्पंदन भी जीवन में बदलाव लाते हैं, यही समझ ज्योतिष विज्ञान है। एक जन्म कुंडली तो बस कागज पर बने कुछ घर और ग्रह लगते हैं लेकिन असल में यह किसी मनुष्य की पूरी जीवन कहानी का नक्शा होती है। ज्योतिषी इन ग्रहों पर गहन चिंतन करते हैं, तो वह केवल ग्रहों को ही नहीं देखते अपितु वे आपके स्वभाव, ताकत, संघर्ष , तकलीफें व संभावनाओं को भी पूर्णतः समझते हैं।
यह इन्ट्यूशन से ज़्यादा, अनुभव और अवलोकन की कला है। ज्योतिष में हर गणना का एक नियम है—ग्रह कहां है, कैसी दृष्टि दे रहा है, किस भाव में बैठा है, उसकी चाल कैसी है। यह सब बिल्कुल उसी तरह है जैसे विज्ञान में किसी समस्या को हल करने के लिए सूत्र लागू किए जाते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि यहां विषय मानव जीवन है और जीवन हमेशा भावनाओं से जुड़ा होता है इसलिए ज्योतिष केवल आपका भविष्य बताएगा वाला विज्ञान नहीं है। यह हमारे जीवन का आईना है जो हमें अपने बारे में वह बातें दिखाता है, जिनसे हम रोज भागते हैं। हमारी कमजोरियां, हमारी आदतें, हमारे और कभी-कभी हमारी सबसे खूबसूरत क्षमता भी | यही वजह है कि ज्योतिष को केवल इन्ट्यूशन कहना उसके महत्व को छोटा कर देना है। यह एक ऐसा विज्ञान है जो दिमाग से गणना करता है और दिल से समझता है।
ज्योतिष हमें यह नहीं बताता कि भविष्य तय है यह बताता है कि विकल्प हमेशा हमारे पास हैं। ग्रह रास्ता दिखाते हैं, चलना हमें है। ब्रह्माण्ड संकेत देता है, निर्णय हमारा होता है। यहीं पर ज्योतिष विज्ञान बन जाता है। एक ऐसा विज्ञान जो प्रत्येक मानव के जीवन को थोड़ा आसान बना देता है। उसे सही समय पर सही निर्णय लेने, बहुत ज्यादा जागरूक बनाने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अंक ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ, ज्योतिषी ऋतिका
8837642809