मुगल काल में हिंदू-मुस्लिम  की एकता का प्रतीक रहा है इटावा का कालिका देवी मंदिर

Edited By Jyoti,Updated: 23 Oct, 2020 12:40 PM

kalika devi temple of etawah

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में कभी स्वर्णनगरी के रूप में विख्यात रहे लखना कस्बे के ऐतिहाससिक कालिका देवी मंदिर में दलित पुजारी की तैनाती के कारण देश में दलित चेतना की अलख जगाता हुआ दिख रहा है ।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इटावा:
उत्तर प्रदेश के इटावा में कभी स्वर्णनगरी के रूप में विख्यात रहे लखना कस्बे के ऐतिहाससिक कालिका देवी मंदिर में दलित पुजारी की तैनाती के कारण देश में दलित चेतना की अलख जगाता हुआ दिख रहा है। मंदिर के मुख्य प्रबंधक रवि शंकर शुक्ला ने गुरूवार को यहां ‘‘यूनीवार्ता'' को एक विशेष भेंट मे बताया कि मंदिर के प्रांरभकाल से दलितों को सम्मान देने के लिहाज से मंदिर का सेवक हमेशा से दलित को बनाये जाने की व्यवस्था की गई है। पुराने किस्सों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि राजा ने जब देखा कि दलितों को समाज में सम्मान नहीं दिया जाता तो ऐलान किया था कि इस मंदिर का सेवक दलित ही होगा। तब से आज तक उसी दलित परिवार के सदस्य मंदिर की सेवा में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर के पुजारी अशोक दोहरे व अखिलेश दोहरे के पूर्वज महामाया भगवती देवी की पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। इस मंदिर के प्रांगण में एक ओर जहां मंदिर में काली माता विराजती हैं तो वहीं उसी आंगन में स्थित सैयद पीर बाबा की दरगाह है, जो सांप्रदायिक एकता व सौहार्द की मिसाल है। उनके मजार पर चादर, कौड़ियां एवं बताशा चढ़ाया जाता है। बताया जाता है कि सैयद बाबा की दुआ किए बिना किसी भक्त की मन्नत पूरी नहीं होती है। 
PunjabKesari, Kalika Devi Temple of Etawah, Kalika Devi Temple Etawah, Etawah  Kalika Devi Temple, कालिका देवी मंदिर इटावा, Dharmik Sthal, Religious Place in india, Hindu teerth Sthal, हिंदू धार्मिक स्थल
मंदिर के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि मेले में देश के दूरदराज से आए श्रद्धालु अपनी मनौती मांगते हैं तथा कार्य पूर्ण होने पर ध्वजा, नारियल, प्रसाद व भोज का आयोजन श्रद्धाभाव से करते हैं। शरद नवरात्रि प्रारंभ होते ही कालिका शक्ति पीठ के दर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश गुजरात समेत देश के तमाम राज्यों से लोग आकर मां के दर पर दंडवत कर मनौतियां मनाते हैं।  उन्होंने बताया कि इस स्टेट के राजा जसवंतराव ब्राह्मण परिवार में जन्मे थे तथा ब्रिटिश हुकूमत में अंग्रेज शासकों ने उन्हें सर तथा राव की उपाधि से नवाजा था। बीहड़ क्षेत्र के मुहाने पर स्थित इस मंदिर के राजपरिवार के लोग उपासक थे। यमुना पार कंधेसी धार में उक्त देवी स्थल पर राजाजी नित्य यमुना नदी पार कर पूजा-अर्चना करने गांव जाते थे। बताया जाता है कि एक दिन राव साहब गांव देवी पूजा करने जा रहे थे। बरसात में यमुना नदी के प्रबल बहाव के चलते बाढ़ आ गई और मल्लाहों ने उन्हें यमुना पार कराने से इंकार कर दिया। 
PunjabKesari, Kalika Devi Temple of Etawah, Kalika Devi Temple Etawah, Etawah  Kalika Devi Temple, कालिका देवी मंदिर इटावा, Dharmik Sthal, Religious Place in india, Hindu teerth Sthal, हिंदू धार्मिक स्थल
वे उस पार नहीं जा सके और न ही देवी के दर्शन कर सके जिससे राजा साहब व्यथित हुए और उन्होंने अन्न-जल त्याग दिया।  उनकी इस वेदना से मां द्रवित हो गईं और शक्तिस्वरूपा का स्नेह अपने भक्त राव के प्रति टूट पड़ा। रात को अपने भक्त को सपने में दर्शन दिए और कहा कि मैं स्वयं आपके राज्य में रहूंगी और मुझे ‘‘लखना मैया'' के रूप में जाना जाएगा। इस स्वप्न के बाद राव साहब उसके साकार होने का इंतजार करने लगे। तभी अचानक उनके कारिंदों ने बेरीशाह के बाग में देवी के प्रकट होने की जानकारी दी। सूचना पर जब राव साहब स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पीपल का पेड़ धू-धू कर जल रहा है। चारों ओर घंटों और घड़ियाल की आवाज गूंज रही थी। जब दैवीय आग शांत हुई तो उसमें से देवी के नवरूप प्रकट हुए जिसे देखकर राव साहब आह्लादित हो गए। उन्होंने वैदिक रीति से मां के नवरूपों की स्थापना कराई और 400 फुट लंबा व 200 फुट चौड़ा तीन मंजिला मंदिर बनवाया जिसका आंगन आज भी कच्चा है, क्योंकि इसे पक्का न कराने की वसीयत की गई थी। लखना के पूर्व चैयरमैन अशोक सिंह राठौर बताते है कि लखना को प्राचीनकाल में स्वर्णनगरी के नाम से जाना जाता था । 
PunjabKesari, Kalika Devi Temple of Etawah, Kalika Devi Temple Etawah, Etawah  Kalika Devi Temple, कालिका देवी मंदिर इटावा, Dharmik Sthal, Religious Place in india, Hindu teerth Sthal, हिंदू धार्मिक स्थल
यहां कालिका देवी का मंदिर मुगल काल से हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक रहा है। यह मंदिर नौ सिद्धपीठों में से एक है । इस मंदिर का एक पहलू यह है कि इसके परिसर में सैयद बाबा की दरगाह भी स्थापित है और मान्यता है कि दरगाह पर सिर झुकाए बिना किसी की मनौती पूरी नहीं होती। मंदिर धर्म, आस्था, एकता, सौहार्द, मानवता व प्रेम की पाठशाला है। चैत्र तथा शारदेय नवरात्रि में यहां बड़ा मेला लगता है। यह नगरी एक समय में कन्नौज के राजा जयचन्द्र के क्षेत्र में थी लेकिन बाद में स्वतंत्र रूप से लखना राज्य के रूप में जानी गई। मान्य कथाओं के अनुसार दिलीप नगर के जमींदार लखना में आकर रहने लगे थे। लखना निवासी मनोज तिवारी बताते है कि मंदिर करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्थाओं का केंद्र है। 

इस मंदिर पर दर्जनों दस्यु सम्राटों ने ध्वज पताकाएं चढाई हैं जिनमें मोहरसिंह, माधोसिंह, साधवसिंह, मानसिंह, फूलनदेवी, फक्कड़ बाबा, निर्भय गुर्जर, रज्जन गुर्जर, अरबिंद, रामवीर गुर्जर तथा मलखान सिंह ने निडर होकर पुलिस के रहते ध्वज चढ़ाकर मनौती मानी है। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, मोतीलाल नेहरू व भारत के सुप्रसिद्ध वकील तेज बहादुर सप्रू आदि ने मां के दरबार में आकर दर्शन किए हैं। वर्तमान में मां कालिका का मेला लगा है तथा भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को आ रहे हैं और ज्वारे अचरी गाते व नाचते झंडा चढ़ा रहे हैं।    
PunjabKesari, Kalika Devi Temple of Etawah, Kalika Devi Temple Etawah, Etawah  Kalika Devi Temple, कालिका देवी मंदिर इटावा, Dharmik Sthal, Religious Place in india, Hindu teerth Sthal, हिंदू धार्मिक स्थल

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!