Laxmi Shani Kripa: इन संकेतों से जानें आप पर लक्ष्मी के साथ-साथ बरसने वाली है शनि कृपा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 May, 2025 06:49 AM

laxmi shani kripa

Laxmi Shani Kripa: शनिदेव किसी भी व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं, जबकि माता लक्ष्मी को धन और वैभव की देवी कहा जाता है। इस संपूर्ण ब्रह्मांड में मात्र कर्म ही प्रधान हैं और सारे जग का मूल भी कर्म ही हैं। संसार के सभी जीव-जंतु, पेड़-...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Laxmi Shani Kripa: शनिदेव किसी भी व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं, जबकि माता लक्ष्मी को धन और वैभव की देवी कहा जाता है। इस संपूर्ण ब्रह्मांड में मात्र कर्म ही प्रधान हैं और सारे जग का मूल भी कर्म ही हैं। संसार के सभी जीव-जंतु, पेड़- पौधे, कीट-पतंगे सूक्ष्मजीव भी कर्म का फल भोगने के लिए विवश हैं। पूर्वजन्मों के कर्मों के अनुरूप ही व्यक्ति दरिद्र अथवा धनवान बनता है। जो लोग परोपकारी, सुकर्मी, तपस्वी, सदाचारी, दानी, दूसरों की भलाई करने वाले होते हैं वे ही पूर्व जन्मों के कर्मो को काटकर अपने अगले जन्म में ऐश्वर्यवान और संतानवान बनते हैं।

The Story of Goddess Lakshmi, Lord Shani and Sage Narada - Cosmic Insights

There are some signs mentioned in Shakun Shastra, which indicate the blessings of Shani and Lakshmi शकुन शास्त्र में ऐसे कुछ संकेत बताए गए हैं, जो शनि व लक्ष्मी की कृपा का संकेत देते हैं-
घर में किसी काले सांप का निकलना।
कौए का घर की छत पर घोंसला बनाना।
पूजा घर में चींटियों का झुंड जमा हो जाना।
घर की छत पर पीपल के पौधे का उग जाना।
मंदिर या गुरूद्वारे के बाहर से जूतों का चोरी हो जाना।
प्रसूता काली बिल्ली का घर के किसी कोने में बच्चे देना।
अमावस्या के दिन किसी रिश्तेदार द्वारा उपहार स्वरुप काला छाता मिलना।
दीपावली या होली पर बड़े भाई-बहन द्वारा उपहार स्वरुप काले कपड़े, काले जूते या गाड़ी मिलना।

शनि की जुबानी, जानिए किन लोगों पर ढहाते हैं वह अपना कहर - shani and laxmi  special conversation-mobile
Along with Lakshmi, Shani will shower his blessings, do these remedies लक्ष्मी के साथ-साथ बरसेगी शनि कृपा करें ये उपाय-
किसी भी तरह की लोहे की वस्तु लाएं और ऑफिस में रख दें। जिस जगह पर इस लोहे की वस्तु को रखना है, वहां पर स्वास्तिक बनाएं और उस पर थोड़े से काली उड़द रख दें। ऐसा करने से व्यापार में तेजी देखने को मिलेगी।

शनिवार की शाम को थोड़े से दही और सिंदूर में उड़द के दो साबुत दाने मिला लें और इसके बाद इसे 21 दिन तक पीपल के पेड़ के नीचे रखें। ध्यान रखें कि पेड़ के नीचे रखने के बाद पीछे मुड़ कर न देखें। ऐसा करना आर्थिक समस्या को दूर करता है।

चावल शिवलिंग और शनिदेव पर अर्पित करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े होकर लोहे के पात्र में जल, चीनी, शुद्ध घी एवं दूध मिलाकर उसकी जड़ में डालने से घर में लंबे समय तक सुख-समृद्धि रहती है और लक्ष्मी का स्थायी वास होता है।

Laxmi Shani Kripa

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!