Edited By Sarita Thapa,Updated: 17 Nov, 2025 02:23 PM

जया किशोरी जी, अपनी कथाओं और विचारों के माध्यम से जीवन जीने की सही राह बताती हैं। उनके अनुसार, हर इंसान जीवन में सुख, शांति और निरंतर समृद्धि की गारंटी चाहता है, लेकिन अक्सर अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठता है, जो इस सुख को भंग कर देती हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Life Lessons From Jaya Kishori: जया किशोरी जी, अपनी कथाओं और विचारों के माध्यम से जीवन जीने की सही राह बताती हैं। उनके अनुसार, हर इंसान जीवन में सुख, शांति और निरंतर समृद्धि की गारंटी चाहता है, लेकिन अक्सर अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठता है, जो इस सुख को भंग कर देती हैं। वे मानती हैं कि जीवन में आगे बढ़ने और नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए, कुछ बहुत ही निजी और शुभ बातों को हमेशा गोपनीय रखना चाहिए। जया किशोरी जी ने स्पष्ट रूप से बताया है कि इन पांच महत्वपूर्ण पहलुओं को किसी और के साथ साझा करना बर्बादी या दुर्भाग्य को न्योता देने जैसा हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि वो कौन से काम हैं, जिन्हें हमेशा गोपनीय रखना चाहिए।
अपने दान-पुण्य के कार्य
जया किशोरी जी के अनुसार, अगर आप किसी की मदद करते हैं, दान करते हैं, या कोई नेक कार्य करते हैं, तो उसे गुप्त रखना चाहिए। दान का दिखावा करने से उसका प्रभाव कम हो जाता है और व्यक्ति के अंदर अहंकार आ सकता है। आपका दान तभी फलदायक होता है जब वह निःस्वार्थ हो और उसका प्रचार न किया जाए।
अपने आय का स्रोत और कमाई
आपको अपनी कुल संपत्ति या कमाई का ब्योरा हर किसी के सामने नहीं रखना चाहिए। अपनी आय का खुलासा करने से लोगों के मन में ईर्ष्या या नज़र आ सकती है, जो आपकी तरक्की में बाधा डाल सकती है। साथ ही, यह अनावश्यक ध्यान और आर्थिक असुरक्षा को भी जन्म दे सकता है।

आपके रिश्ते की समस्याएं और निजी झगड़े
पति-पत्नी, परिवार के सदस्यों, या करीबी दोस्तों के बीच होने वाले झगड़ों या मतभेदों को सार्वजनिक मंच पर नहीं लाना चाहिए।
अपने निजी झगड़ों का प्रचार करने से लोग उसमें हस्तक्षेप करना शुरू कर देते हैं, जिससे बात सुधरने के बजाय बिगड़ सकती है। अपने रिश्तों की समस्याओं को शांति से और आपस में ही सुलझाना बेहतर होता है।
अपने लक्ष्य और भविष्य की योजनाएं
जब तक आपका कोई बड़ा लक्ष्य या योजना पूरी न हो जाए, तब तक उसे गुप्त रखें। किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसका ढिंढोरा पीटने से लोगों की नकारात्मक राय या सलाहें आपके आत्मविश्वास को कमजोर कर सकती हैं। चुपचाप, पूरी लगन से अपने काम पर ध्यान दें और सफलता को ही शोर मचाने दें।
अपने घर-परिवार की आंतरिक बातें
परिवार के अंदर की छोटी-बड़ी बातें, जैसे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं या पारिवारिक विवाद, बाहर के लोगों को नहीं बतानी चाहिए। घर की बातें बाहर जाने से लोग आपके परिवार का अनादर कर सकते हैं या आपकी कमज़ोरी का फायदा उठा सकते हैं। परिवार की एकजुटता और शांति के लिए आंतरिक मामलों को गोपनीय रखना ज़रूरी है।
