Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Oct, 2025 02:00 PM

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी दिल खोलकर अपनी आशिकी का इजहार करेंगे। जो आपको किसी सपने जैसा लगेगा। सिंगल डेटिंग
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी दिल खोलकर अपनी आशिकी का इजहार करेंगे। जो आपको किसी सपने जैसा लगेगा। सिंगल डेटिंग साइट्स पर अपने लिए सच्चा प्यार खोजेंगे।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी की बाहों की गर्माहट सुखद अनुभूति देगी। दिल व दिमाग में रोमांस का भूत सवार रहेगा। सिंगल को लव प्रपोजल मिलेगा, जिससे उनके चेहरे पर फिर से मुस्कुराहट लौट आएगी।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज आपको महसूस होगा एक-दूसरे को लेकर वो एक्साइटमेंट नहीं रही, जो डेटिंग के समय हुआ करती थी। सिंगल प्यार का इजहार करने में झिझक का अनुभव करेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज आपके रोमांस का कहर साथी को घायल कर देगा। वे आपके इश्क के दरवाजे में खुद को कैद रखेंगे। बेबसी में दिन गुजार रहे सिंगल ऑनलाइन डेटिंग का खूब मजा लेंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज रोमांस करते हुए साथी आउट ऑफ कंट्रोल हो जाएंगे। जिससे मीठा दर्द मिलेगा। सिंगल खोए हुए प्यार को वापिस पाने के लिए फिर से प्रयास करेंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज छोटी-छोटी बातों पर साथी से लड़ाई होने के आसार हैं लेकिन वो मुस्कुराकर हर बात को आई-गई कर देंगे। सिंगल किसी करीबी पर फिदा होंगे।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज साथी के प्यार का खुमार चढ़ा रहेगा, मोहब्बत के रंग में शाम डूबी रहेगी। सिंगल को एकतरफा प्यार होगा, इश्क की नई बस्ती में खो जाने का मन होगा।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी से मनचाहा रोमांस प्राप्त करने के लिए थोड़े-बहुत एफर्ट करने होंगे। लाइफ में गायब हो रहे प्यार को फिर से प्राप्त करने के लिए आपको काउंसलिंग की जरूरत महसूस होगी।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज पार्टनर की कातिलाना नजरों में गजब का आकर्षण रहेगा। रिश्ते में प्यार के एहसास को बनाए रखने के लिए दोनों मिलकर सहयोग करेंगे। सिंगल बॉलीवुड मूवी से डबल होने के हेल्पफुल आइडियाज़ लेंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज आपकी कमसिन अदाओं को देखकर साथी का रोमांस बढ़ता जाएगा। एक्स को देखकर दिल मचलेगा, रूमानी सफर दरकता हुआ नजर आएगा। सिंगल डेटिंग ऐप्स पर टाइम पास करेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज किसी करीबी के दखल देने से नॉर्मल रिश्ते में खटास आने के चांस हैं। व्यवहार में मधुरता बनाकर रखें, कठिन समय पलक झपकते गुजर जाएगा। सिंगल डबल होने के नए-नए तरीके तलाशेंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी आपकी मोहब्बत में दिवाने बने रहेंगे। सिंगल डबल होने के लिए थोड़े-बहुत एफर्ट करेंगे लेकिन परिणाम बहुत मजेदार होंगे। सरप्राइज के लिए तैयार रहें।