Magh Maas: 1 महीने तक करें यह उपाय, मनचाही सफलता पाएं

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Jan, 2024 08:09 AM

magh maas

वर्ष में जब सूर्य देव सभी राशियों का भ्रमण करते हुए मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे मकर संक्रांति कहते हैं। मकर राशि शनि देव की है और सूर्य देव शनि देव के पिता हैं। पुत्र की राशि में आने से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं इसलिए

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Magh Maas 2024: वर्ष में जब सूर्य देव सभी राशियों का भ्रमण करते हुए मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे मकर संक्रांति कहते हैं। मकर राशि शनि देव की है और सूर्य देव शनि देव के पिता हैं। पुत्र की राशि में आने से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं इसलिए माघ महीना पिता और पुत्र के प्रेम का माना जाता है। पिता के परिवार से ही वंश बढ़ता है तो इसलिए यह पूरा महीना दान और स्नान कर पितरों के नाम से गरीबों की सेवा करें। इस महीने में अपने कुलदेवता और कुलदेवी का दर्शन करना अति शुभ माना जाता है। इसी के साथ-साथ 1 महीने तक अपनी राशि के अनुसार करें यह उपाय और सारा साल सूर्य से संबंधित लाभ पाएं जैसे करियर और कारोबार में मनचाही सफलता, मान-सम्मान, सरकारी काम, धन लाभ, सुख-वैभव, ऐश्वर्य और प्रशासनिक लाभ।

Mangal Dosha Effects and Remedies: मंगल करेंगे सबका ‘मंगल’

Mangalwar ke upay: आज करें ये उपाय, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा !

Magh Maas: 1 महीने तक करें यह उपाय, मनचाही सफलता पाएं

Makar Sankranti: मकर संक्रांति के बाद तीन ग्रह बरसाएंगे पूरी कृपा   

Makar Sankranti: सूर्य का मकर राशि में गोचर, इन राशियों को देगा जबरदस्त लाभ

आज का पंचांग- 16 जनवरी, 2024

आज का राशिफल 16 जनवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (16th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 16 जनवरी- मिलाओ न यूं निगाह हमसे हो जाए न कोई गुनाह हमसे

PunjabKesari Magh Maas
मेष राशि वाले माघ महीने में आने वाले चारों मंगलवार को अनार का जूस बिना नमक और बर्फ़ के और साथ में गुड़ की गचक शिवलिंग पर चढ़ाएं।

वृष राशि वाले माघ महीने में आने वाले शुक्रवार को किसी जरूरतमंद पंडिताइन को लाल रंग की कॉटन वाली साड़ी दें। सुबह मीठा दही खाकर अपने दिन का शुभ आरंभ करें।

मिथुन राशि वाले माघ महीने में आने वाले बुधवार को छोटी कन्याओं को चॉकलेट बांटे और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

कर्क राशि वाले माघ महीने में आने वाले सोमवार को मीठा दूध, गुड़ वाली शक्कर डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और अपनी माता जी का या बजुर्ग औरतों का आशिर्वाद लें।

सिंह राशि वाले माघ महीने में आने वाले चार रविवार को गन्ने का रस बिना नमक शिवलिंग पर चढ़ाएं और अपने पिता का आशीर्वाद लें।

कन्या राशि वाले माघ महीने में आने वाले चार बुधवार को मां भगवती के मंदिर में एक पानी वाला नारियल, लाल मौली बांधकर और एक लाल झंडा चढ़ाएं। साथ में पंचमेवे का भोग लगाएं।

PunjabKesari Magh Maas

तुला राशि वाले माघ महीने में आने वाले चार शुक्रवार को किसी जरूरतमंद औरत को 2 किलो चावल और एक हल्दी का पैकेट दें और साथ में कुछ आर्थिक मदद भी करें।

वृक्षिक राशि वाले माघ महीने में आने वाले चार मंगलवार को हनुमान जी को 900 ग्राम बताशे और चोला चढ़ाएं। फिर हनुमान चालीसा पढ़ें।

धनु राशि वाले माघ महीने में आने वाले चार बृहस्पतिवार को एक पीले रंग की धोती लाल बार्डर वाली ब्राह्मण को दें साथ में दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

मकर राशि वाले माघ महीने में आने वाले शनिवार को गुड़ वाली रेवड़ियां गरीबों को बांटे और उन्हें भोजन करवाएं।

कुंभ राशि वाले धर्म स्थान में जहां चाय का लंगर लगता है, वहां माघ महीने में चार शनिवार को चाय पत्ती का दान करें।

मीन राशि वाले माघ महीने में चार बृहस्पतिवार को चना दाल की खिचड़ी बनाकर पक्षियों को खिलाएं और मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं।

PunjabKesari Magh Maas
Remedy for Magha month for 12 zodiac signs 12 राशियों के लिए माघ महीने का महा उपाय- यदि किसी जातक को अपनी राशि मालूम न हो तो ऐसी स्थिति में यह महाउपाय किसी भी राशि के व्यक्ति कर सकते हैं। 1 महीने तक ये उपाय करने से सारा साल सकारात्मकता का प्रवाह बना रहेगा। किसी भी तरह की नकारात्मकता आपके पास नहीं फटक पाएगी। माघ महीने में अपने पितरों के नाम से गरीबों को सात तरह का आनाज़ बांटें जैसे आटा, दाल, चावल, काले चने, गुड़, नमक और देसी घी।

आशु मल्होत्रा
astrologerashumalhotra15@gmail.com

PunjabKesari Magh Maas

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!