Edited By Sarita Thapa,Updated: 14 Oct, 2025 06:54 AM

दिवाली के पावन अवसर पर भक्तों के लिए वाराणसी का एक बेहद खास स्थल है- महामृत्युंजय महादेव मंदिर। यहां का प्रसिद्ध चमत्कारी कुआं अपनी रहस्यमयी और अद्भुत शक्तियों के लिए जाना जाता है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mahamrityunjay Mahadev Temple: दिवाली के पावन अवसर पर भक्तों के लिए वाराणसी का एक बेहद खास स्थल है- महामृत्युंजय महादेव मंदिर। यहां का प्रसिद्ध चमत्कारी कुआं अपनी रहस्यमयी और अद्भुत शक्तियों के लिए जाना जाता है। कहते हैं कि इस कुएं के पानी से स्नान या आशीर्वाद लेने से व्यक्ति के रोग और कष्ट दूर होते हैं। माना जाता है कि प्राचीन काल में भगवान धन्वंतरि भी इसी मंदिर में आए थे और उनके जीवन की रक्षा इस कुएं के चमत्कार से हुई थी। यही कारण है कि दिवाली के समय यहां बड़ी संख्या में भक्त स्वास्थ्य लाभ, रोग मुक्ति और मानसिक शांति के लिए आते हैं।
मंदिर परिसर में विशेष पूजा और हवन का आयोजन होता है, जिसमें भाग लेने वाले भक्त अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस दिवाली, अगर आप भी अपने जीवन से नकारात्मकताओं और बीमारियों को दूर करना चाहते हैं, तो महामृत्युंजय महादेव मंदिर का यह चमत्कारी कुआं आपके लिए एक अद्वितीय अनुभव साबित हो सकता है।
कुएं का रहस्य और इतिहास
माना जाता है कि प्राचीन काल में भगवान धन्वंतरि इस मंदिर में आए थे। एक प्राणघातक संकट के समय उनके जीवन की रक्षा इसी कुएं के चमत्कार से हुई थी। इसके बाद से ही यह कुआं श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है। स्थानीय लोग मानते हैं कि इस कुएं का पानी केवल शारीरिक रोग ही नहीं, बल्कि मानसिक परेशानियों और नकारात्मक ऊर्जा से भी मुक्ति दिलाता है।
दिवाली पर विशेष आयोजन
दिवाली के समय मंदिर में विशेष पूजा, हवन और मंत्रोच्चारण का आयोजन किया जाता है। भक्त विशेष रूप से रोग मुक्ति, लंबी उम्र और परिवार में सुख-समृद्धि के लिए यहाँ आते हैं। मंदिर का वातावरण दिव्य रोशनी, धूप और मंत्रों की गूंज से भर जाता है, जिससे श्रद्धालुओं को मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव होता है।