Maharana Pratap Jayanti- मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व त्याग देने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप को नमन

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 May, 2025 06:29 AM

maharana pratap jayanti

Maharana Pratap Jayanti 2025: शौर्य, वीरता, दृढ़ संकल्प और महान योद्धा का नाम था महाराणा प्रताप, जिन्होंने अनेक कष्ट सहते हुए मुगल शासक अकबर के विरुद्ध युद्ध जारी रखे लेकिन उसकी अधीनता स्वीकार नहीं की। उन्होंने अपनी मातृभूमि, मेवाड़ की रक्षा के लिए...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Maharana Pratap Jayanti 2025: शौर्य, वीरता, दृढ़ संकल्प और महान योद्धा का नाम था महाराणा प्रताप, जिन्होंने अनेक कष्ट सहते हुए मुगल शासक अकबर के विरुद्ध युद्ध जारी रखे लेकिन उसकी अधीनता स्वीकार नहीं की। उन्होंने अपनी मातृभूमि, मेवाड़ की रक्षा के लिए एक शक्तिशाली मुगल सेना से जूझने की क्षमता दिखाई थी।

PunjabKesari Maharana Pratap Jayanti

महाराणा प्रताप का जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनकी वीरता तथा साहस को हमेशा याद किया जाएगा। इनका जन्म ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया रविवार, विक्रम सम्वत् 1597 तदनुसार 9 मई, 1540 को राजस्थान के कुम्भलगढ़ में हुआ था। वह महाराणा उदय सिंह द्वितीय के सबसे बड़े पुत्र थे और सिसोदिया राजवंश से थे। 

PunjabKesari Maharana Pratap Jayanti

महाराणा प्रताप की माता का नाम जयवंता बाई था, जो पाली के सोनगरा अखैराज की बेटी थीं। इनका बचपन भील समुदाय के साथ बीता। भीलों के साथ ही वह युद्धकला सीखते थे, भील अपने पुत्र को कीका कहकर पुकारते हैं, इसलिए भील महाराणा को कीका नाम से पुकारते थे।

PunjabKesari Maharana Pratap Jayanti

इन्हें इतिहास में मातृभूमि की रक्षा के जूझने वाले शासक की बहादुरी, देशभक्ति और प्रतिरोध के लिए जाना जाता है। इन्होंने मुगल सम्राट अकबर के खिलाफ 18 जून, 1576 को हल्दीघाटी के युद्ध में अपनी छोटी-सी सेना के साथ साहस और दृढ़ संकल्प से विशाल सेना से मुकाबला किया।

PunjabKesari Maharana Pratap Jayanti

हल्दीघाटी के युद्ध के बाद, महाराणा प्रताप ने गुरिल्ला युद्ध तकनीक का इस्तेमाल किया, जिससे उन्होंने लगातार मुगल सेना को परेशान किया। इस गुरिल्ला युद्ध की तकनीक को छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी इस्तेमाल किया। इन्होंने अपने राज्य की खुशहाली और उन्नति के लिए अकबर की विस्तारवादी नीतियों का विरोध किया और मेवाड़ की स्वतंत्रता के लिए जोरदार संघर्ष किया। 1572 से 1597 तक शासन के दौरान महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए सब कुछ त्याग दिया और अपनी जान की भी परवाह नहीं की। 

PunjabKesari Maharana Pratap Jayanti

महाराणा प्रताप एक कुशल योद्धा थे और इन्हें युद्ध रणनीति में महारत हासिल थी, जिसके कारण यह हमेशा दृढ़ संकल्प के साथ दुश्मन का सामना करते थे। इन्होंने कभी हार नहीं मानी और हमेशा अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित रहे। महाराणा प्रताप की महानता का पता इस तथ्य से भी लगता है कि 19 जनवरी, 1597 को उनकी मृत्यु से अकबर को भी बहुत दु:ख हुआ था क्योंकि हृदय से वह भी महाराणा प्रताप के गुणों का प्रशंसक था।   

PunjabKesari Maharana Pratap Jayanti

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!