Edited By Prachi Sharma,Updated: 22 Nov, 2025 12:58 PM

New Business Astrology Tips: आपने देखा होगा कई बार व्यक्ति को अपने मन मुताबिक सफलता प्राप्त नहीं होती। अच्छा अनुभव होने के बाद भी लगातार घाटे का मुंह देखने पड़ता है या फिर काम में अपना 100% देने के बाद भी निराशा ही हाथ लगती है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
New Business Astrology Tips: आपने देखा होगा कई बार व्यक्ति को अपने मन मुताबिक सफलता प्राप्त नहीं होती। अच्छा अनुभव होने के बाद भी लगातार घाटे का मुंह देखने पड़ता है या फिर काम में अपना 100% देने के बाद भी निराशा ही हाथ लगती है। आपसे कम अनुभव वाले लोग आपसे आगे निकल जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसका एक कारण ये भी हो सकता है शायद आपने अपना नया बिजनेस, कोई जरूरी काम या फिर नई नौकरी सही समय से शुरू नहीं किया हो। ऐसे में यदि आपको भी किसी नए काम की शुरुआत में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आज जानेंगे जब भी आप नया कार्य शुरू करें या फिर नई नौकरी शुरू करें या फिर किसी ज़रूर कार्य के लिए जा रहें हो तो ज्योतिष के कुछ सरल से उपायों को करके ही घर से निकलें ताकि आपको सफलता मिलती ही रहें। तो आईए जानते हैं कौन से है वो उपाय-
अगर आप सोमवार के दिन किसी जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं तो सबसे पहले दर्पण में अपना चेहरा जरूर देखें। ऐसा करने से आपको अपने कार्य में सफलता मिल सकती है। इसके साथ आप घर से एक लौंग खाकर निकलना भी शुभ माना जाता है।
अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे हैं तो इसके लिए शुभ मुहूर्त जरूर देखना चाहिए। इसके साथ ही नए काम की शुरुआत के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन बहुत ही शुभ माना गया है। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेश जी का पूजन किया जाता है ताकि उस कार्य में सफलता प्राप्त हो। ऐसे में यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो सबसे पहले गणेश जी का पूजन करें। पूजा के दौरान उन्हें दूर्वा जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से व्यक्ति को अपने कार्य में सफलता मिलती है और जो भी विघ्न आते हैं उन्हें विघ्नहर्ता हर लेते हैं।
अगर आप किसी नई नौकरी में जॉइनिंग करने जा रहे हैं तो ज्योतिष की दृष्टि से शनिवार, गुरुवार या मंगलवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है। इसके साथ ही प्रतिपदा, अमावस्या, षष्ठी एवं अष्टमी को छोड़कर, अन्य तिथियों पर नई नौकरी जॉइन करना शुभ माना जाता है। इससे आपको नौकरी में अच्छी प्रगति मिलती है।
ध्यान रखें चैत्र, आषाढ़, आश्विन और कार्तिक मास में उपरोक्त शुभ कार्य की शुरुआत नहीं करनी चाहिए। इन महीनों में शुरू किए गए कार्य में परिवार के सदस्यों की आयु पर असर पड़ता है।