Numerology Number 6: जन्मतिथि 6, 15, 24 वाले कैसे होते हैं ?  करियर, पैसा, उपाय और कमजोरियां

Edited By Updated: 24 Jul, 2025 01:49 PM

Numerology Number 6: आज बात करेंगे छह नंबर के जातकों की यानी कि जिनका रूट नंबर छह है। यदि आपकी बर्थ की डेट किसी भी महीने की 6, 15, 24 है तो यह आपके लिए बेहद खास होने जा रहा है। यदि हम रूट नंबर छह की फेमस पर्सनालिटीज की बात करें

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Numerology Number 6: आज बात करेंगे छह नंबर के जातकों की यानी कि जिनका रूट नंबर छह है। यदि आपकी बर्थ की डेट किसी भी महीने की 6, 15, 24 है तो यह आपके लिए बेहद खास होने जा रहा है। यदि हम रूट नंबर छह की फेमस पर्सनालिटीज की बात करें तो रविंद्र नाथ टैगोर, भगत सिंह, माधुरी दीक्षित, सचिन तेंदुलकर, दलाई लामा इन सबका रूट नंबर छह है। ब्रह्मांड में शुक्र एक ऐसा ग्रह है जो आसमान में नंगी आंख से भी नजर आ जाता है और शुक्र के शुक्र से प्रभावित छह नंबर के जातक बहुत आकर्षित आकर्षक होते हैं। लोग इनकी तरफ खींचे चले जाते हैं। लोग इन्हें इस कदर प्यार करते हैं कि उन्हें छह नंबर वालों की आदत हो जाती है। शुक्र प्रेम और कामुकता का कारक ग्रह है। लिहाजा यदि छह नंबर पॉजिटिव हो तो ऐसे जातक यौन शक्ति से परिपूर्ण होते हैं। यह न सिर्फ सौंदर्य के प्रेमी होते हैं बल्कि प्रकृति से भी इन्हें खूब प्रेम होता है। यह स्वभाव से ही रोमांटिक होते हैं और अपने घरों को अपनी क्रिएटिविटी के साथ सजाते हैं। इन्हें अपने इर्द-गिर्द अव्यवस्था और गंदगी पसंद नहीं होती। इन्हें अपनी जिंदगी में कोई भी नया काम 6, 15 या 24 तारीख को ही शुरू करना चाहिए और बुधवार और शुक्रवार इनके लिए खासतौर पर लकी डे रहते हैं। जिंदगी के 6, 15, 24, 33 और 42 साल में ऐसे जातकों को खास सफलता मिलती है। नवंबर का महीना ऐसे जातकों के लिए अच्छा नहीं रहता। लिहाजा इन्हें कोई भी काम नवंबर महीने में शुरू नहीं करना चाहिए। छह नंबर के जातकों की अंडरस्टैंडिंग तीन, छ और नौ नंबर के जातकों के साथ खासतौर पर बनती है और इन नंबरों के जातक छह नंबर के लिए लकी साबित होते हैं। जबकि 2, 4, 5, 7 आठ नंबर के साथ इनका संबंध न्यूट्रल रहता है और इस नंबर का कोई भी नंबर शत्रु नहीं होता। इन जातकों के पास भले ही छोटा वाहन हो वे इसका पूरा ध्यान रखते हैं और इसे जल्दी खराब नहीं होने देते। यह कला के प्रेमी होते हैं और इन्हें हल्के रंग और तस्वीरें बहुत पसंद होती हैं। इन्हें घूमना-फिरना बहुत पसंद है और यह किसी भी एक विषय या एक स्थिति को लेकर ज्यादा देर तक नहीं सोचते। यह अपने पहनावे को लेकर खासतौर पर सजग रहते हैं और उन्हें अच्छा दिखना बहुत पसंद है। ऐसे जातक यदि वित्तीय रूप से सक्षम न भी हो तो भी कोई इनके पहनावे से इनकी वित्तीय स्थिति का अंदाजा नहीं लगा सकता क्योंकि यह सजधज कर ही रहते हैं।

 इनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है लेकिन जब यह नाराज हो जाते हैं तो सामने वाले की बात को ज़्यादा तवज्जो नहीं देते। छह नंबर के जातक अच्छे प्रेमी साबित होते हैं और यह और जिसके साथ भी यह प्यार करते हैं, उसके लिए कुछ सब कुछ दांव पर लगा देते हैं। इन्हें जिद करने से बचना चाहिए और अन्य लोगों की राय को भी तवज्जो देनी चाहिए। शुक्र का प्रभाव होने के कारण अक्सर यह कई बार गलत आदतों का शिकार हो जाते हैं। लिहाजा इन्हें किसी भी तरह की एडिक्शन से बचना चाहिए। इन्हें ज्यादा तला और बाहर का खाना नहीं खाना चाहिए। हालांकि इन्हें व्यवहारम करना पसंद नहीं है लेकिन फिर भी इन्हें स्वस्थ रहने के लिए मॉर्निंग वाक जरूर करनी चाहिए। छह नंबर वाले जातक अक्सर धोखे का शिकार हो जाते हैं लिहाजा इन्हें बिना सोचे-समझे किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए। छह नंबर के पुरुषों को महिलाओं को लेकर खासतौर पर जागरूक रहना चाहिए क्योंकि इस कारण इनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस लग सकती है। छह नंबर वाले अक्सर अपनी पत्नी के सामने ही दूसरी महिलाओं की तारीफ करते देखे गए हैं। इन्हें ऐसी स्थिति से भी बचना चाहिए ताकि उनके घर में किसी तरह की अशांति पैदा न हो। शुक्र के प्रभाव के कारण यह ऐसे व्यवसाय में और कामयाब होते हैं जहां पर लग्जरी है, ब्यूटी है, एंटरटेनमेंट है। यानी कि दिखावे वाला जो बिज़नेस होता है। छह नंबर के जातक फैशन, बॉलीवुड, टीवी, मीडिया, सिंगिंग के अलावा अच्छे गायक भी साबित हो सकते हैं। छह नंबर का लकी रंग सफेद है। इसके अलावा डार्क ब्लू, पिंक और अन्य हल्के रंग के कलर भी इनके लिए लकी साबित होते हैं। इन्हें काला और डार्क पर्पल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

स्टोन के तौर पर यह फिरोजा या डायमंड धारण कर सकते हैं। इन्हें शुक्र के मंत्र ओम शुक्राय नमः का जप करना चाहिए। इसके अलावा शुक्र की रेमेडी के तौर पर यह लोग शुक्र का दान कर सकते हैं। गौ की सेवा करना शुक्र का सबसे अच्छा दान माना गया है। 

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!