दिल्ली में भी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारी पूरी, बड़े पैमाने पर होंगे आयोजन

Edited By Updated: 20 Jun, 2025 05:00 PM

preparations for lord jagannath rath yatra complete

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारी पुरी में ही नहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी पूरी हो गई है। भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा 27 जून 2025 (शुक्रवार) को है।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारी पुरी में ही नहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी पूरी हो गई है। भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा 27 जून 2025 (शुक्रवार) को है। दिल्ली के त्यागराज नगर के मशहू श्री जगन्नाथ मंदिर भी रथ यात्रा के लिए तैयार हो गया है। मंदिर कार्यकारिणी समिति ने इसे बहुत बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला किया है। इसका ऐलान प्रेसवार्ता के दौरान किया गया है। मंदिर प्रबंधन समिति के मुताबिक त्यागराज नगर के श्री जगन्नाथ मंदिर की यह 58वीं रथ यात्रा होगी। 28 जून से 8 जुलाई 2025 तक 12 दिवसीय रथ यात्रा महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

 

रथ यात्रा महोत्सव की तैयारी पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मंदिर के उपाध्यक्ष देवानंद साहू और महासचिव के डी बिस्वाल ने  बताया कि रथ यात्रा के दिन, पवित्र विग्रहों को सुबह 11.30 बजे "पहंडी बिजे" नामक समारोह में बाहर निकाला जाएगा और दोपहर 1.00 बजे उन्हें रथ पर स्थापित किया जाएगा। भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी के घर, श्री गुंडिचा मंदिर में 10 दिन के प्रवास के लिए जाएंगे। इस उत्सव की खासियत यह है कि भगवान अपने भक्तों के पास आते हैं ताकि जाति, पंथ और वर्ग से परे हर कोई रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर सके। इस अवधि के दौरान जब पवित्र देवता श्री गुंडिचा मंदिर में रहेंगे, तो महोत्सव के प्रत्येक दिन त्यागराज नगर आवासीय कॉलोनी के पार्किंग क्षेत्र में एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

कार्यसमिति ने भक्तों को कम से कम असुविधा के साथ उत्सव को सुचारू रूप से मनाने के लिए व्यापक व्यवस्था की है। रथ की आवाजाही के मार्ग से संबंधित पुलिस की अनुमति बहुत पहले ही प्राप्त कर ली गई थी। व्यवस्था के अनुसार इस बार रथ अरविंदो मार्ग के किनारे आईएनए मार्केट के सामने सर्विस लेन पर अपने मूल मार्ग पर चलेगा, ताकि सड़क पर यातायात की आवाजाही में कम से कम व्यवधान हो। यह बारापुला रोड की सर्विस लेन की ओर बाएं मुड़ेगा और अंत में त्यागराज इंडोर स्टेडियम के सामने श्री जगन्नाथ मार्ग पर वापस आएगा।
मंदिर प्रबंधन समिति ने सभी भक्तों (तीस हजार से अधिक की संख्या) को मुफ्त अन्नप्रसाद (अन्ना, दालमा, खट्टा और खीर) परोसने की विस्तृत व्यवस्था की है। उत्सव की शुरुआत सुबह 5:30 बजे मंगला आरती और अन्य संबंधित अनुष्ठानों के साथ होगी। सुबह 9:00 बजे रथ की पूजा (रथ प्रतिष्ठा) होगी। इसके बाद 11.30 बजे पहाडी बिजे का आयोजन होगा और दोपहर 01.00 बजे पवित्र छेरा पहरा के बाद मंदिर के संरक्षक श्री सुधाकर महापात्र सभी को रथ से दर्शन देंगे। मुख्य अतिथि और वीआईपी रथ पर दर्शन करेंगे। रथ को खींचने की पवित्र प्रक्रिया दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी। दिल्ली और एनसीआर से लगभग 50 हजार भक्तों के उत्सव में भाग लेने की उम्मीद है।

एसआईएस सुरक्षा के स्वयंसेवक भीड़ को प्रबंधित करने और असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए तैनात किए जाएंगे ताकि रथ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एम्स और रॉकलैंड अस्पताल द्वारा डॉ. हेमंत सलूजा और डॉ. सस्मिता की सेवा में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। रथ यात्रा के दौरान पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था की गई है और श्रद्धालुओं को गर्मी और उमस से राहत देने के लिए उन पर पानी के छिड़काव की व्यवस्था की गई है। रथ खींचने में महिलाओं और बच्चों की निःशुल्क भागीदारी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 

कई वीआईपी को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव, बांसुरी स्वराज, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, नीरज बसोया (एमएलए), मदन लाल (पूर्व विधायक), कुसुम लता रमेश और फिल्म अभिनेता, रेडियो व्यक्तित्व, वीजे और टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता कुना त्रिपाठी को भी न्योता भेजा गया है।

रथ यात्रा महोत्सव के दौरान बच्चों और महिलाओं के बीच नृत्य, संगीत चित्रकला आदि जैसी कई सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और समारोह के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। 20 जून से 1 जुलाई तक चलने वाले नौ दिवसीय उत्सव के दौरान प्रत्येक शाम को दिल्ली के प्रतिष्ठित नृत्य समूह और उनके शिष्यों द्वारा ओडिसी, कथक, संबलपुरी नृत्य जैसे कई मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!