Edited By Niyati Bhandari, Updated: 09 May, 2022 08:04 AM

मेष: सितारा सायं तक कोर्ट-कचहरी के कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, शत्रु भी अपने आपको
मेष: सितारा सायं तक कोर्ट-कचहरी के कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, शत्रु भी अपने आपको बेबस महसूस करेंगे, मगर बाद में भी आम हालात बेहतर बने रहेंगे।
वृष: सायं तक किसी सज्जन-मित्र का सहयोग, आपके किसी उलझे रुके काम को संवारने में हैल्पफुल हो सकता है, फिर बाद में समय कामयाबी-इज्जत मान वाला।
मिथुन: सितारा सायं तक आमदन देने तथा कारोबारी फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर बाद में कामकाजी भागदौड़ बेहतर रिजल्ट देगी।
कर्क: आम सितारा कामकाजी दशा बेहतर रखने, कामयाबी देने वाला, सायं तक उच्च मनोबल के कारण आपको हर काम, हर यत्न सहल दिखेगा।
सिंह: सितारा सायं तक हर फ्रंट पर कमजोर होगा, लेन-देन, लिखत-पढ़त के कामों में परेशानी हो सकती है, मगर बाद में हालात बेहतर करवट ले सकते हैं।
कन्या: सितारा सायं तक इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, पैट्रोलियम तथा सी प्रोडक्ट्स का काम करने वालों के लिए कारोबारी तौर पर अच्छा, मगर बाद में कोई उलझन आपको घेर सकती है।
तुला: मजबूत सितारा होने के कारण सायं तक यत्न करने पर आप किसी सरकारी प्रॉब्लम पर कंट्रोल पा लेने में सफल हो सकते हैं, फिर बाद में भी समय बेहतर बना रहेगा।
वृश्चिक: आम सितारा सुदृढ़, जो हर फ्रंट पर आपको सफल, हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मन पर भी सात्विक, पाजिटिव सोच बनी रहेगी।
धनु: सितारा सायं तक विपरीत हालात रख सकता है, पेट में गड़बड़ी रहने, आपकी किसी पेमैंट के फंसने का डर, मगर बाद में समय बेहतर बनेगा।
मकर: सितारा सायं तक बेहतर, कारोबारी दशा सुधरी रहेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति अटैंटिव रहेंगे, मगर बाद में सितारा कुछ ढीला बनेगा।
कुम्भ: सितारा सायं तक कमजोर, आपको हर मोर्चा पर अपने आपको संभाल तथा बचा कर रखना ठीक रहेगा, मगर बाद में अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।
मीन: सितारा सायं तक किसी उलझे अटके काम को सुलझाने तथा कामयाबी की राहें खोलने वाला, मगर बाद में शत्रु सिर उठाते दिखेंगे।