प्रदोष व्रत: आज भगवान शिव की कृपा से खुलेगा इन राशियों की किस्मत का पिटारा

Edited By Updated: 19 Mar, 2023 08:59 AM

rashifal in hindi

मेष: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहे के कलपुर्जों, हार्ड वेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहे के कलपुर्जों, हार्ड वेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

आज का राशिफल 19 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग आपके प्रति साॅफ्ट, कंसिडरेट तथा सुपोर्टिव से बने रहेंगे, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा।

आज का पंचांग- 19 मार्च, 2023

मिथुन: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, फिर सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर भी बना रहेगा।

Pradosh Vrat: आज पूजा के बाद करें ये आरती, महादेव करेंगे हर इच्छा पूरी

कर्क : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान के मामले में संभाल रखें, ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस 
जाए।

Tarot Card Rashifal (19th March):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों, संकल्पों, मनोरथों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सहयोग बना रहेगा।

लव राशिफल मार्च- तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त

कन्या: विरोधियों को कमजोर समझने की भूल न करनी सही रहेगी, क्योंकि उनका लक्ष्य आपको नुक्सान पहुंचाना रहेगा, मन भी परेशान-सा रहेगा।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: सितारा आमतौर पर बेहतर, संतान साथ देगी तथा उनके सुपोटर्टिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, मान-सम्मान की प्राप्ति।

Weekly Tarot Horoscope(19th -25th march): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

वृश्चिक: यत्न करने पर कोर्ट-कचहरी के किसी काम में कोई बाधा मुश्किल हट सकती है मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना ठीक रहेगा।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

धनु: बड़े लोगों के साथ मेल-जोल फ्रूटफुल रहेगा तथा आपके किसी उलझे काम को संवारने में हैल्पफुल रहेगा, विरोधी कमजोर रहेंगे।

April 2023 Monthly rashifal Leo- सिंह राशि के लिए मुश्किलों से भरा रहेगा अप्रैल का महीना

मकर: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, आम सितारा कामकाजी मोर्चा पर कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला।

कुम्भ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी वैसे शीत वस्तुओं का इस्तेमाल ध्यान के साथ करें।

मीन: किसी न किसी पंगे के जागृत रहने तथा झगड़ा विवाद पैदा होने का डर रहेगा, इसलिए हर कदम अटैंटिव रह कर उठाना सही रहेगा।

PunjabKesari Kundli
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!