चैत्र नवरात्रि : आज इन राशियों की हर मुराद होगी पूरी

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Apr, 2024 08:54 AM

rashifal in hindi

​​​​​​​मेष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्न करने पर आपको अपने प्रोग्रामों में कामयाबी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्न करने पर आपको अपने प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, शीत वस्तुओं का इस्तेमाल परहेज के साथ करें।

वृष: चूंकि सितारा उलझनों, झमेलों वाला, इसलिए न तो कोई नया यत्न शुरू करें और न ही किसी के चक्र में फंसें, सफर भी टाल देना हितकर रहेगा।

मिथुन: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद रहेगी।

कर्क : सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, ढैया सेहत को अपसैट रखने वाला है एहतियात रखें।

सिंह : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी मगर किसी अफसर के रुख में सख्ती नजर आएगी।

कन्या: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान में लापरवाही न बरतनी सही रहेगी, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

Navratri 1st Day: घर की दरिद्रता को दूर करने के लिए आज इस तरह करें मां शैलपुत्री की पूजा

Chaitra Navratri Akhand Jyoti : नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाने से होती है मनोकामना पूरी, इन नियमों को न करें नजरअंदाज

Chaitra Navratri Ghatasthapana Muhurat: आज इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापना

आज का पंचांग- 9 अप्रैल, 2024

Tarot Card Rashifal (9th april): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 9 अप्रैल- मैंने सनम तुझे प्यार किया है सिर्फ तेरा इंतजार किया है

Hindu Nav Varsh Chaitra Navratri: नव संवत्सर कालयुक्त का प्रारंभ, मंगल राजा और शनि होंगे मंत्री

Navratri Vastu Tips: बनी रहेगी मां दुर्गा की कृपा, वास्तु दोष होंगे दूर

Hindu Nav Varsh: हिंदू नव वर्ष पर इन राशियों को मिलेगी मनचाही सफलता, होगी धनवर्षा

Chaitra Navratri Bhog: नवदुर्गा को लगाएं खास भोग, बरसेगी मां की कृपा

Chaitra Navratri: नवरात्रि में करें ये छोटा सा प्रयोग, नवग्रह नहीं देंगे कोई कष्ट

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Gudi Padwa: क्यों है गुड़ी पड़वा पर्व मराठी लोगों के लिए खास, जानें इसका इतिहास

Gudi Padwa: गुड़ी पड़वा के मौके पर फूलों से सजाएं अपना घर, नकारात्मक ऊर्जा हो जाएगी दूर

चैत्र नवरात्रों को लेकर सुरक्षा प्रबंध कटड़ा सहित वैष्णो देवी भवन पर कड़े: ए.एस.पी विपन चंद्रन

Vaishno Devi Bhawan: रंग-बिरंगी लाइटों से चमकेगा वैष्णो देवी भवन, देशी व विदेशी फूल भी बढ़ाएंगे शोभा

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि पर राशि अनुसार करें ये उपाय, जीवन का हर दुःख होगा दूर

तुला : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी,  मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, घरेलू मोर्चे पर भी आपकी पकड़  सुदृढ़ रहेगी।

वृश्चिक: दुश्मनों की उछल-कूद तथा शरारतें बढ़ सकती हैं, इसलिए उनसे सावधानी रखनी जरूरी होगी, मन भी कुछ परेशान सा रहेगा।

धनु : मजबूत सितारा आपको हर मोर्चे पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे, मान-यश की प्राप्ति। 

मकर: अदालती कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, बड़े लोगों में पैठ तथा धाक बनी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कुम्भ :  उत्साह, हिम्मत तथा यत्न शक्ति बनी रहेगी, कामकाजी भागदौड़ भी रहेगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।

 मीन: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी प्लानिंग तथा प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!