Daily horoscope : जानिए, कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Sep, 2024 08:43 AM

rashifal in hindi

​​​​​​​मेष : व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, कामकाजी टूरिंग लाभप्रद रहेगी।

वृष: सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, बड़े लोग आपके प्रति साॅफ्ट-सुपोर्टिव रवैया रखेंगे।

मिथुन: आम सितारा सुदृढ़ जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, कामकाजी प्लानिंग भी अच्छा रिजल्ट दे सकती है।

कर्क : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए सेहत तथा खान-पान के प्रति अटैंटिव रहना होगा, सफर भी न करना सही रहेगा।

सिंह: व्यापार तथा कामकाजी दशा अच्छी, कारोबारी प्लानिंग भी सही रहेगी, फैमिली फ्रंट पर आपकी पैठ, छाप बनी रहेगी।

कन्या : दुश्मनों की शरारतों, हरकतों पर नजर रखनी जरूरी होगी, क्योंकि वे लोग आपको नुकसान पहुंचाने के लिए काफी एक्टिव रहेंगे।

आज का राशिफल 16 सितंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (16th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 16 सितम्बर- है मेरी कसम तुझको सनम, दूर कहीं न जा

Weekly numerology (16th-22nd September): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

तुला : संतान साथ देगी, तालमेल रखेगी, सुपोर्ट करेगी, संतान की मदद से आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी।

वृश्चिक: प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ तथा मेहनत रंग लाएगी, मान-यश की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।

धनु : सज्जन-मित्रों का रुख आपकी तरफ साॅफ्ट-सुपोर्टिव रहेगा, जिस कारण आपकी कोई समस्या सुलझ सकती है।

मकर: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, सरिया, हार्डवेयर का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, कारोबारी टूर भी लाभ देगा।

कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मान-यश की प्राप्ति, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

मीन: सितारा नुकसान वाला, इसलिए न तो उधारी में फंसें और न ही कामकाजी काम बेध्यानी से करें, सफर भी यदि टाल सकें तो टाल दें।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!