Ravi Pradosh Vrat 2025: जल्द ही आने वाला है रवि प्रदोष व्रत बिना समय गंवाए करें ये उपाय, महादेव भरेंगे झोली

Edited By Prachi Sharma,Updated: 02 Jun, 2025 06:35 AM

ravi pradosh vrat 2025

Ravi Pradosh Vrat 2025: रवि प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है। यह व्रत प्रदोष काल में रखा जाता है, जो हर महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को पड़ता है। जब यह प्रदोष व्रत रविवार के दिन आता है, तो इसे रवि प्रदोष व्रत कहते...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ravi Pradosh Vrat 2025: रवि प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है। यह व्रत प्रदोष काल में रखा जाता है, जो हर महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को पड़ता है। जब यह प्रदोष व्रत रविवार के दिन आता है, तो इसे रवि प्रदोष व्रत कहते हैं। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है और उनका आशीर्वाद पाने के लिए कई उपाय किए जाते हैं। मान्यता है कि इस दिन किए गए व्रत और पूजा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और वे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त करते हैं। मई में 8 जून को यह व्रत रखा जाएगा। इस आर्टिकल में जानेंगे  कि रवि प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर कौन-कौन सी चीजें अर्पित करनी चाहिए, किन उपायों से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और कैसे आप इस पावन दिन को अधिक फलदायक बना सकते हैं।

PunjabKesari Ravi Pradosh Vrat 2025

शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें

अपने परिवार की खुशहाली और उन्नति के लिए शिव प्रदोष व्रत के दिन नहाने के बाद शिव मंदिर जरूर जाएं। सबसे पहले शिवलिंग पर साफ और शुद्ध जल चढ़ाएं, फिर धूप-दीप जलाकर भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करें। यदि संभव हो तो शाम को भी स्नान करके साफ कपड़े पहन कर मंदिर जाकर पूजा करें। अगर दोबारा स्नान करना मुमकिन न हो तो कम से कम हाथ-पैर धोकर और स्वच्छ कपड़े पहनकर मंदिर जाएं और वहां धूप-दीप जलाकर भगवान की आराधना करें। यदि दिन में दोनों बार जाना मुश्किल हो तो कम से कम शाम के समय मंदिर जाकर पूजा जरूर करें।

अगर आपके मनपसंद विवाह में लंबे समय से समस्याएं या बाधाएं आ रही हैं, तो आज के दिन इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए सुबह स्नान आदि करके शिव जी की पूजा करें। शिव जी के सामने एक साफ आसन बिछाएं और बैठ जाएं। इसके बाद ॐ नमः शिवाय मंत्र का 11 बार ध्यानपूर्वक जप करें। जप पूरा होने पर भगवान शिव को फूल अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी विवाह संबंधी सभी अड़चने जल्द ही दूर हो जाएंगी और आपका मनचाहा विवाह सफल होगा।

PunjabKesari Ravi Pradosh Vrat 2025

अगर आप सरकारी नौकरी में हैं और लंबे समय से आपका प्रमोशन नहीं हो पा रहा है, तो आज प्रदोष व्रत के अवसर पर एक खास उपाय करें। सवा किलो साबुत चावल लेकर उसमें से कुछ चावल शिव मंदिर में अर्पित करें। बाकी बचा हुआ चावल किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दें। इस उपाय को करने से आपके कार्यक्षेत्र में विकास होगा और प्रमोशन जल्द ही मिलेगा।

अपने मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा से भरने के लिए आज भगवान शिव की मूर्ति या तस्वीर के सामने एक साफ आसन बिछाएं और आराम से बैठ जाएं। ध्यान रखें कि आप बैठते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर हो और भगवान शिव की प्रतिमा आपके सामने सीधे हो। सब कुछ सही ढंग से सेट होने के बाद गहरी सांस लेते हुए ॐ शब्द को जोर से 11 बार उच्चारित करें। यह अभ्यास आपके मन को सुकून देगा और अंदर से ऊर्जा का संचार करेगा।

PunjabKesari Ravi Pradosh Vrat 2025


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!