Edited By Prachi Sharma,Updated: 01 Oct, 2025 07:59 AM

Rudranath Temple: पंच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की तिथि घोषित कर दी गई है। मंदिर के कपाट 17 अक्तूबर को ब्रह्ममुहुर्त में विधिविधान के साथ बंद कर दिए जाएंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Rudranath Temple: पंच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की तिथि घोषित कर दी गई है। मंदिर के कपाट 17 अक्तूबर को ब्रह्ममुहुर्त में विधिविधान के साथ बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। अगले छह माह तक श्रद्धालु यहीं भगवान रुद्रनाथ के दर्शन कर सकेंगे और यहीं उनकी शीतकालीन पूजा होगी।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 17 अक्तूबर को सुबह ब्रह्ममुहुर्त में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद भगवान की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास के लिए गोपीनाथ मंदिर की ओर रवाना होगी।
बरसात से प्रभावित रही यात्रा, ई.डी.सी ने दी राहत
इस वर्ष मानसून सीजन में भारी बरसात के कारण रुद्रनाथ मंदिर की तीर्थयात्रा खासी प्रभावित रही। हालांकि, तीर्थयात्रियों को बुग्याल क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की पहल राहत भरी रही। प्रभाग की ओर से हक-हकूकधारी गांवों में ई.डी.सी (इको पर्यटन कमेटी) का गठन किया गया, जिसके माध्यम से यात्रियों को बुग्याल क्षेत्रों में रहने व खाने की बेहतर व्यवस्थाएँ मिल पाईं।