Shri Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर के भीतर के दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल, मामला दर्ज
Edited By Prachi Sharma,Updated: 03 Jun, 2025 07:04 AM

पुरी (वार्ता): देश के 4 धामों में से एक ओडिशा में पुरी स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर के भीतरी दृश्यों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पुरी (वार्ता): देश के 4 धामों में से एक ओडिशा में पुरी स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर के भीतरी दृश्यों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुरी जिला पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि सिंहद्वार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की जांच करेगी कि ड्रोन का उपयोग करके फुटेज किसने कैप्चर किया और इसे सोशल मीडिया पर कब अपलोड किया गया।
मंदिर के किसी भी सेवादार की कथित संलिप्तता की भी जांच की जाएगी और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मंदिर के अंदर और आसपास ड्रोन के बार-बार इस्तेमाल से सेवादारों और भक्तों में दहशत फैल गई है।