Edited By Prachi Sharma,Updated: 11 Jun, 2025 07:00 AM

Smile Please: मेहनत करने से कभी पीछे न हटो, मुस्कुराने की हमेशा आदत डालो, बदले की भावना रखने वाले को कभी अपना दोस्त न बनाओ, आंखें बद कर कभी किसी पर विश्वास मत करो, जहां इज्जत न हो, वहां कभी जाना नहीं
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Smile Please: मेहनत करने से कभी पीछे न हटो, मुस्कुराने की हमेशा आदत डालो, बदले की भावना रखने वाले को कभी अपना दोस्त न बनाओ, आंखें बद कर कभी किसी पर विश्वास मत करो, जहां इज्जत न हो, वहां कभी जाना नहीं, मुसीबत आने पर कभी घबराना नहीं। जो सत्य पर भी रूठ जाए, उसे कभी मनाना नहीं। —डा. अब्दुल कलाम
यह जिंदगी खुद को खोजने के लिए नहीं, खुद को बनाने के लिए है। जो व्यक्ति अपने विचार नहीं बदल सकते, वे कुछ नहीं बदल सकते। जानवर मेरे दोस्त हैं और मैं अपने दोस्तों को कभी नहीं खाता। गलतियां करते बिताई जिंदगी सम्मानजनक है क्योंकि यह बिना कुछ किए बिताई गई जिंदगी से बेहतर है। —बर्नार्ड शॉ
शिव भोले कहते हैं तू मेरी चौखट पर आकर तो देख, तेरी बिगड़ी बनाना मेरा काम है। विश्वास करने वाले का बेड़ा पार होता है। भोलेनाथ से यह शिक्षा ग्रहण करो कि परिवार में सब मिल-जुल कर रहते हैं बल्कि नंदी भी उनके सामने बैठा रहता है। —पं. प्रदीप मिश्रा

हमारा जीवन उतार-चढ़ाव से भरा पड़ा है, इसे अपनी आदत बना लें। वायदा पूरा करने में चाहे दिक्कत आए, अपना वायदा जरूर पूरा करें। अपनी कमाई से ज्यादा खर्चा कभी मत करो, सारी उम्र गरीब ही बने रहोगे। पैसे के गुलाम मत बनो, महंगी चीजें मत खरीदो।
खून के रिश्तों में अगर नाराजगी हो जाती है तो फिर मुलाकात मरने के बाद ही होती है। तीस-चालिस साल पहले अगर किसी रिश्तेदार का जमाई राजा घर आता तो एक-दूसरे के घर लेकर जाते थे। रिश्तेदार भी खुश होते थे और जमाई राजा भी खुश होता था। कई रिश्तेदार इसलिए दुखी होते थे कि हमसे इन्होंने ज्यादा आवभगत क्यों की। कई तरह के लोग इस संसार में बसते हैं, इसीलिए कहते हैं कि आज तक कोई सबको खुश नहीं कर सका। —दर्शना भल्ला
