Smile please: सच्ची जीत की परिभाषा है खुद पर विजय पाना

Edited By Updated: 15 Jun, 2025 12:25 PM

smile please

Smile please: मैं हरगिज यह नहीं चाहूंगा कि कोई भी हिन्दुस्तानी अपनी मातृभाषा को भूल जाए या उसकी उपेक्षा करे या उसे देख कर शरमाए अथवा यह महसूस करे कि अपनी मातृभाषा के जरिए वह ऊंचे से ऊंचा चतन नहीं सकता।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Smile please: मैं हरगिज यह नहीं चाहूंगा कि कोई भी हिन्दुस्तानी अपनी मातृभाषा को भूल जाए या उसकी उपेक्षा करे या उसे देख कर शरमाए अथवा यह महसूस करे कि अपनी मातृभाषा के जरिए वह ऊंचे से ऊंचा चतन नहीं सकता।   —महात्मा गांधी

PunjabKesari Smile please

हमारी संतान के लिए मस्तिष्क की स्फूर्त को बढ़ाने का उपाय मातृभाषा के अध्ययन से बढ़कर कोई दूसरा नहीं। मातृभाषा हृदय को उत्तेजित करती है, मन को दृढ़ बनाती है, आत्मा को शुद्ध रखती है।
—थामस डेविस

जो मनुष्य अहंकार करता है उसका पतन अवश्य होता है।—स्वामी दयानंद सरस्वती

मातृभाषा की हमारी परिभाषा है, जिसके बोलने में अनपढ़ से अनपढ़ आदमी और बच्चा तक भी व्याकरण की गलती न कर सके।   —राहुल सांकृत्यायन

PunjabKesari Smile please

वह आदमी सचमुच महान है, जो गुस्से में भी गलत काम नहीं करता। —शेख सादी

दूसरों के पथ को रोकने वाले का अपना पथ भी अवरुद्ध होता है।   —अज्ञात

हजार योद्धाओं पर विजय पाना आसान है, परन्तु जो इंसान अपने ऊपर विजय पाता है वही सच्चा विजेता है। उसे कोई भी हरा नहीं सकता। —गौतम बुद्ध

PunjabKesari Smile please


 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!